मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सरकारी स्कूल में टीचर्स के शराब और नॉनवेज पार्टी करने का मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में शिक्षकों की इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है। जिसके बाद शिक्षक को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।
वायरल वीडियो में सरकारी स्कूल के अंदर नॉन-वेज फूड पकते हुए दिखाया गया है। साथ ही शराब के नशे में धुत शिक्षक वीडियो बनाने वाले शख्स से अभद्रता करते नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने शिक्षक की इस करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना ब्लॉक के पोटा गांव में एक स्कूल परिसर का है, जहां शिक्षक अपने साथियों के साथ नॉन-वेज पार्टी करते नजर आए। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शिक्षक स्कूल परिसर में मांस पका रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद पूरे गांव में आक्रोश है।
वीडियो बना रहे शख्स के साथ हाथापाई: शराब के नशे में धुत जो शिक्षक वीडियो में दिख रहे हैं उनका नाम मनोहर सिंह बुंदेला बताया गया है। टीचर शराब के नशे में इस कदर धुत हैं कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं और वीडियो बना रहे शख्स के साथ हाथापाई करने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं टीचर यह भी कह रहे हैं कि स्कूल में पार्टी करना कोई गुनाह नहीं है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल को शिक्षकों द्वारा शराब और नॉन-वेज पार्टी करने का पता जब गांव के एक शख्स को चला तो वह स्कूल पहुंचा और अपने मोबाइल से वीडियो बनाया। जिसे बाद में उस शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
मामले की जांच के आदेश: इस पूरे मामले के बाद ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना के बाद अफसरों ने वायरल वीडियो को जांच के लिए भेज दिया है। जिसके बाद एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक को तत्काल प्रभाव से मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है।