Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा से हैरान कर देने वाला वीडिया सामने आया है। बता दें कि रीवा में एक लॉ कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा में धड़ल्ले से नकल करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो चाकघाट के निजी बघेड़ी टीडी महाविद्यालय का बताया जा रहा है। जिसको लेकर सामूहिक रूप से नकल करने का आरोप है।

वायरल वीडियो में परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र किताब और मोबाइल से देखकर परीक्षा देते नजर आ रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार पर तंज कस रहे हैं।

सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग:

एक यूजर ने सवाल किया कि आखिर अब सीबीआई कहां है? इसके अलावा एक अन्य अकाउंट से लिखा गया कि यह लॉयर बाद में भाजपा के एजेंट बनेंगे। जैद हाशमी ने लिखा, “अब किसी बात पर हैरानी नही होती,आदत सी हो गई है।” वहीं नितिन ने लिखा, “ये भाजपा वालों का मॉडल है, इसीलिए इनको दिल्ली एजुकेशन सिस्टम से दिक्कत है।” वहीं त्रिलोक सिंह ने लिखा, “खुल्लम खुल्ला जब बलात्कारियों का जोर शोर से स्वागत हो सकता है तो यह क्या कोई बड़ी बात है।”

इस वीडियो पर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर दिल्ली में जिस तरह से सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं, उसे देखते हुए मध्य प्रदेश में खुली नकल के बीच सीबीआई कहां है?

क्या है मामला:

बता दें कि बीती 18 अगस्त को बघेड़ी टीडी महाविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा आयोजित की गई थी। पेपर के दौरान छात्र खुलेआम नकल करते देखे गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परीक्षा देने वाले छात्र खुले तौर पर अपने पास किताब रखकर नकल करते पाए गये।

वहीं परीक्षा केंद्र में कोई जिम्मेदार शिक्षक भी नजर नहीं आ रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि परीक्षार्थी अपने मन से जैसा चाह रहे हैं, उस तरह से नकल कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे छात्रों को नकल करने की खुली छूट दे दी गई है। आरोप है कि खुद महाविद्यालय प्रबंधन की तरफ से छात्रों को नकल की व्यवस्था मिलती है। इसके लिए हर छात्र से 1 हजार से लेकर 15 सौ रुपए वसूले जाते हैं।