मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह के कोरोना वायरस संक्रमित होने को लेकर सवाल उठाने पर एक 22 वर्षीय एनसीपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राजन सिंह ने सीएम शिवराज सिंह के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाते हुए एक वीडियो जारी किया था। उनपर कथित तौर पर सीएम के स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप है।
भोपाल क्राइम ब्रान्च के एएसपी गोपाल धाकड़ ने राजन सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें एक निजी अस्पताल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए सिंह ने खुद को अस्पताल में भर्ती कराया। क्राइम ब्रांच ने डॉ. राजन सिंह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 113/2020 धारा 500, 501, 505 (2), 188 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया है।
धाकड़ ने कहा कि सिंह को सिर्फ मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी फैलाने के आरोप में ही गिरफ्तार नहीं किया गया है। उनपर कोरोना वायरस को लेकर भी भ्रामक जानकारी फैलाने का आरोप है। राजन ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए सीएम शिवराज की जान को खतरा बताया था। आरोप है कि राजन ने सीएम के खिलाफ अपमानजनक, आपत्तिजनक और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निकालकर भ्रामक जानकारी दी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई की।
राजन सिंह की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, मुख्यमंत्री जी स्वस्थ हो परंतु किसी युवा की कोई जिज्ञासा है तो स्पष्ट करना चाहिए, डॉ. राजन पर FIR सरकार का डर बताती है..। डॉ राजन को कई बार सरकार अच्छे काम के लिये पुरूस्कृत कर चुकी है लेकिन सरकार का ये कदम हैरान करता है..!
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते शनिवार (25 जुलाई) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर एवं संदेश जारी कर कहा, ‘‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझमें कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे। जांच के बाद मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना वायरस जांच करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग पृथक-वास में चले जाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। मैं कोरोना वायरस दिशा-निर्देश का पूरा पालन कर रहा हूं ।

