मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 114 सीटों पर जीत हासिल की है। करीब 15 साल बाद कांग्रेस पार्टी राज्य में बीएसपी और निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बनाने जा रही है। इन सबके बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एक बार फिर से अपना स्टेटस बदल लिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी नतीजे आने के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर स्टेटस के तौर पर ‘एक्स चीफ मिनिस्टर ऑफ एमपी’ लिखा था। वहीं अब एक बार फिर से शिवराज सिंह ने अपना स्टेटस बदल लिया है। इस बार शिवराज सिंह ने अपने स्टेटस में ‘द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश’ लिखा है। शिवराज खुद को अब मध्य प्रेदश का आम आदमी बता रहे हैं।
दिल्ली में अमित शाह और PM मोदी से करेंगे मुलाकात-
फिलहाल शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में हैं। जहां पर वो पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। खबरों की माने तो इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। इससे पहले मध्य प्रदेश के नतीजे आने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था ‘अब चौकीदारी की जिम्मेदारी हमारी है। अब मैं आजाद हूं..’
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर नौ बार रहे सांसद कमलनाथ को चुना है। सीएम पद की रेस में कमलनाथ के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी युवा चेहरा सिधिंया को चुनेंगे लेकिन कई दौर की मीटिंग के बाद कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ के नाम की घोषणा की। कांग्रेस पार्टी ने 2019 लोकसभा की रणनीति के तहत ये फैसला लिया है। बता दें, मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं।