Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के दो गुटों के बीच जंग का मैदान बन गया है। यहां से युवाओं के दो ग्रुपों के बीच लाठी-डंडे और फायरिंग की घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना का जो वीडियो सामने आया है। उसमें युवकों का एक ग्रुप को दूसरे ग्रुप का पीछा करते हुए दिखाया गया है। दोनों समूह एक-दूसरे पर पथराव कर रहे हैं। उनमें से कुछ एक- दूसरे को लाठियों से मारने की कोशिश करते हुए जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दौड़ के दौरान आगे निकलने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मारपीट, पथराव और फायरिंग जैसी घटना को अंजाम दिया गया।
हालांकि बाद में सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से घायलों को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बारे में पीड़ितों का कहना है कि मारपीट किसने की और क्यों की इसकी जानकारी नहीं है। आरोपी सामने आएंगे तो उनको पहचान लेंगे। हम आरोपियों को नहीं जानते न ही उनसे हमारा कभी झगड़ा हुआ है।
बता दें, 14 जून को अग्निपथ योजना की शुरुआत करते हुए सरकार ने कहा था कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को सेना में चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा। सरकार की इस योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए थे।
16 जून को केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी थी। बाद में गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और रक्षा मंत्रालय ने अपने विभाग में रिटायर्ड अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने की भी घोषणा की थी। गृह और रक्षा मंत्रालय के साथ ही कई बीजेपी शासित राज्यों ने भी अग्निवीरों को राज्य पुलिस बलों में शामिल करने में प्राथमिकता देने की बात कही थी।