MP News: मध्य प्रदेश में आए दिन कुछ न कुछ अजीबो-गरीब मामले सामने आते रहते हैं। या फिर वो जनप्रतिनिधियों की बयानबाजी से संबंधित हों या फिर अधिकारियों की कार्यशैली से। ऐसा ही एक नजारा सोमवार (29 अगस्त, 2022) इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर देखने को मिला। जहां निर्दलीय विधायक फावड़ा लेकर सड़क को ठीक करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मामला इंदौर-इच्छापुर हाइवे का है। यहां विधायक जी अपनी पूरी टीम के साथ गड्डों को भरने के लिए निकल पड़े हैं। विधायक के साथ उनकी पूरी टीम गड्ढों को भरते हुए नजर आ रही है। इन गड्ढों की वजह से हाइवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिसको लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन जब अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की तो विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा अपनी टीम के साथ खुद मैदान में उतर आए और सड़कों पर गड्ढों को भरने में जुट गए।
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का कहना है कि इस रोड पर जितने भी गड्ढे हैं। उनको वो और उनकी टीम भरेगी। इसके लिए कितने ही महीने क्यों न लग जाएं।
सुरेंद्र सिंह शेरा ने बताया, ‘पिछले कई सालों से आप लोग इस रोड के बारे में सुन रहे होंगे कि इन गड्ढों के कारण आए दिन जनहानि और सड़क हादसे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर उन्होंने शिवराज सरकार से भी गुहार लगाई थी, लेकिन सरकार की आंख नहीं खुल रही है। इसलिए बुरहानपुर के युवा साथियों ने हमारे साथ मिलकर इस काम को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर जिले से जितनी भी सड़कें गईं, उन सभी सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे। हमारे सभी युवा साथी इसके लिए तैयार हैं।
विधायक ने अपनी टीम के साथ गणपति नाका से यह अभियान शुरू किया है। मिट्टी और गिट्टी डालकर गड्ढों को भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की आंख नहीं खुल रही है। युवा साथियों ने यह काम चालू किया है। अभियान के तहत जिले में हाइवे की जितनी सड़कें हैं, सबके गड्ढे भरेंगे, इसमें चाहे एक महीना क्यों न लग जाए। उन्होंने कहा- प्रशासन को भी आगे आना चाहिए।
बता दें, 23 अगस्त को शाहपुर के पास हुए हादसे में तीन कॉलेज छात्राओं और एक ऑटो चालक की मौत हो गई थी। दरअसल, हाइवे पर बहुत गड्ढे हैं, जिसकी वजह से हादसे होते रहते हैं, जिसकी शिकायत स्थानीय लोग विभागीय अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन लगातार हो रहे हादसों को लेकर प्रशासन बेफिक्र है।