मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों ने जिस शख्स को मरा घोषित कर दिया था वह, वह जिंदा निकला। बताया जा रहा है कि जिस समय मृत घोषित हो चुके शख्स  को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जा रहा था। उस दौरान डॉक्टरों ने पाया कि वह जिंदा है। इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमओ ने जांच की बात कही है।

क्या है मामला: यह घटना सागर जिला नागरिक अस्पताल की बताई जा रही है। जहां इलाज के लिए आए एक बुजुर्ग किशन कासीराम (72) निवासी नौगांव छतरपुर को डॉक्टरों ने रात में मृत घोषित कर दिया। लेकिन जब शुक्रवार की सुबह उसे पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया जाने लगा, तब पता चला कि वह जिंदा है। जिसके बाद अस्पताल के सीएमओ डॉ. आरएस रोशन ने इसे डॉक्टरों की लापरवाही करार देते हुए जांच की बात कही है।

National Hindi News, 22 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 22 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर चलने लगी सांसे: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस जब मृत घोषित हो चुके बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंची तो उस दौरान उसकी सांसे चलने लगी। जिसके बाद तत्काल उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद फिर से इलाज बुजुर्ग का इलजा शुरू किया गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले में अस्पताल के  सीएमओ ने कहा कि डॉक्टर द्वारा की गई इस लापरवाही की जांच कर दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।