Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां बीजेपी पार्षद के पति की सफाई कर्मियों ने पुलिस थाने में पिटाई कर दी। बता दें, एक महिला से विवाद के बाद पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया था। यहां विवाद और बढ़ गया। जिसके बाद महिला के साथ आए लोगों ने पार्षद पति की थाने में ही जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल, पूरा मामला राऊ थाने का है। यहां नगर परिषद के वार्ड 13 से पार्षद सीमा चौहान के पति का संदीप का गुरुवार को महिला सफाई कर्मचारी से सफाई की बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद महिला ने दोपहर में पुलिस से शिकायत की थी। उनके साथ अन्य लोग भी थाने पहुंचे थे।
यहां पुलिस ने मामले को रफादफा करने के लिए बीजेपी पार्षद के पति संदीप चौहान को भी बुलाया। इसके बाद मामला थाने में बढ़ गया। जिसके बाद थाने में मौजूद भीड़ ने बीजेपी पार्षद के पति की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस कर्मियों ने पार्षद पति को किसी तरह छुड़ाया। इसके बाद भी सफाई कर्मी शांत नहीं हुए और थाने के बाहर आकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया।
सूचना के बाद मामले में कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जहां दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई की बात की जा रही है। इस पूरे मामले पर पार्षद के पति ने बताया कि इस मामले को तूल दिया गया। पार्षद ने कहा कि मेरी पत्नी को जनता ने अपना वोट देकर चुना है। मेरे वार्ड में ठीक से सफाई नहीं हो रही थी। इसको लेकर मैंने शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज किया मामला
राऊ पुलिस थाने के निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संदीप चौहान के खिलाफ कुछ लोग शिकायत करने आए थे। जब हमने संदीप को बुलवाया तो विवाद बढ़ गया। इस पर कुछ लोगों ने चौहान की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामला शांत कराया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।