मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार सियासी संकट में घिरती दिख रही है। पार्टी के विधायक हरदीप सिंह दांग ने गुरुवार देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं एक अन्य विधायक बिसाहूलाल सिंह करीब तीन दिन से लापता हैं। भोपाल के टीटी नगर पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
विधायक दांग के इस्तीफे पर विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा, “मुझे इसकी खबरें मिली हैं। उन्होंने मुझे निजी तौर पर अपना इस्तीफा नहीं सौंपा। जब वे मुझे इस्तीफा देंगे, तब मैं नियमों के साथ इस पर विचार करुंगा और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।”
मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक पिछले तीन दिनों से जारी है। मंगलवार शाम को ही कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा उसकी सरकार गिराने के लिए 8 विधायकों को जबरन हरियाणा के एक होटल में ले गई। मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिये 26 मार्च को चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से पहले ही राज्य में हार्स ट्रेडिंग की आशंकाएं बढ़ी हैं।
जीतू पटवारी ने कहा था- बिसाहूलाल को जबरन उठाया गयाः मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने बुधवार को ही दावा किया था कि वे भाजपा द्वारा बंधक बनाए गए विधायकों को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं। उनमें से चार विधायक वापस भी आ गए हैं। उन्होंने कहा था कि आदिवासी विधायक बिसाहूलाल सिंह को जबरन उठा लिया गया है।
ज्योदिरादित्य सिंधिया-दिग्विजय की रार को बताया जा रहा सियासी उठापटक की वजहः कहा यह भी जा रहा है कि गुना से संसदीय चुनाव हारने वाले कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और वरिष्ठ पार्टी नेता दिग्विजय सिंह को राज्यसभा भेजने के मुद्दे पर पार्टी में जारी गुटबाजी की वजह से ही विधायकों की उछल कूद देखने को मिल रही है। कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने यह आरोप भी लगाया कि यह सब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर हो रहा है। मध्य प्रदेश में इस बार राज्यसभा की तीन सीट खाली हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि सूबे में कांग्रेस के कई धड़े सिंधिया के खिलाफ हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर दिग्विजय सिंह तक से उनका छत्तीस का आंकड़ा है। कुछ ऐसे नेता भी हैं जो इस लड़ाई का फायदा उठाकर खुद उच्च सदन पहुंचने की फिराक में हैं। सिंधिया विरोधी नेता चाहते हैं कि पार्टी हाईकमान उनको छत्तीसगढ़ से उच्च सदन भेजे जबकि मध्यप्रदेश की सियासत करने वाले सिंधिया हर हाल में अपने राज्य का ही प्रतिनिधित्व संसद में करना चाहते हैं।