मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी के ऐलान के बावजूद खुदकुशी का सिलसिला बरकरार है। छतरपुर जिले के गांव थुराठी में बुधवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई। पुलिस के मुताबिक थुराठी में एक किसान के घर में उसका और दो बच्चों का शव बरामद किया गया। किसान का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। वहीं आशंका जताई जा रही है कि फांसी लगाने से पहले उसने दोनों बच्चों को जहर खिलाकर मार दिया।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाले शवः पड़ोसियों ने जब सुबह बलराम को नहीं देखा तो घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक बलराम अहिरवार नाम के एक किसान के घर में उसका और दो बच्चों शव पड़ा मिला। बलराम का शव घर के अंदर फांसी पर लटका था और दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े थे।

खुदकुशी का कारण अभी साफ नहींः बताया जा रहा है कि किसान साहूकार के धोखे और बैंक के नोटिस से परेशान था। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या मानसिक तनाव के चलते ऐसा कदम उठाए जाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि किसानों की और आर्थिक हालत और खुदकुशी लंबे समय से राज्य में बड़ा मसला है। कर्जमाफी के ऐलान को राज्य के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का अहम बिंदु माना जा रहा है।