मध्य प्रदेश के जबलपुर में पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि राज्य में बीजेपी नोटों के दम पर वोट खरीदने का काम कर रही है। शिवराज सिंह पैसों से वोट खरीद सकते हैं, लेकिन लोगों का दिल और दिमाग नहीं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नौटंकी की वजह से जनता का पेट भर गया है और वह आजिज है। चौहान झूठ न बोलें तो उनका खाना तक न हजम हो।
बता दें, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार (9 अगस्त, 2022) जबलपुर में नवनिर्वाचित महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के पार्षद शामिल नहीं हो रहे हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि अगर मैं आ रहा हूं तो भाजपा के पार्षद नहीं आ रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यही सोच है। इस सोच से जनता अब प्रभावित होने वाली नहीं है।
कमलनाथ बोले- बीजेपी की गलत नीतियों से जनता परेशान
कांग्रेस नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से लोग परेशान हैं, लेकिन अब बदलाव का वक्त ज्यादा दूर नहीं है। कमलनाथ ने जिला पंचायत में हुई हार को लेकर कहा की उन्हें पूरे प्रदेश से जानकारी मिली है कि बीजेपी के लोग पुलिस घर भेज देते हैं, पटवारी आरआई को घर भेज देते हैं और पुलिस परेशान कर रही है।
सदस्यों को बीजेपी पैसे के ऑफर देती है: कमलनाथ
उन्होंने कहा कि सदस्यों को बीजेपी पैसों का ऑफर कर रही है और उनके पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बना रही थी। कमलनाथ ने कहा कि अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर जनता उनके साथ होती तो उनको यह सब करने की जरूरत नहीं पड़ती।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज ने कहा था कि एक लाख युवाओं को रोजगार देंगे, जबकि 70,000 पद खाली पड़े हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार ने जबलपुर के लिए सिर्फ कोरी घोषणाएं ही की हैं। काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज को अब आदिवासी याद आ रहे हैं, जिनके लिए उन्होंने 18 साल से कुछ नहीं किया है। यह बातें मध्य प्रदेश का आदिवासी समुदाय समझ रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ कोरी घोषणाएं ही करते हैं।