मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों में बीजेपी नेताओं पर हुए हमलों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पैसों के लेन-देन और जमीनों के हेरफेर में जो घपले हुए है उनकी वजह से ही बीजेपी नेताओं की हत्या हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को ये कहते हुए नकार दिया कि सीबीआई जांच से वो अपने ही लोगों को बचाना चाहते है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए बीजेपी पर हमलावर रूख अख्तियार किया। उन्होंने कहा कि इन हत्याओं के पीछे बीजेपी नेताओं की ओर से किया गया ज़मीनों का हेरफेर और पैसों के लेनदेन का विवाद रहा है। दिग्विजय सिंह ने उदाहरण देते हुए बताया कि इंदौर के डिब्बा व्यवसायी संदीप अग्रवाल की हत्या में सुधाकर मराठा ने अपना हाथ स्वीकार किया है कि 5 करोड़ की सुपारी लेकर हत्या की गई थी।
[bc_video video_id=”5987089730001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इसके बाद उन्होंने कहा कि मंदसौर के नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधवार की हत्या में भी बीजेपी कार्यकर्ता मनीष बैरागी का हाथ है। उन्होंने कहा कि बैरागी ने खुद स्वीकार किया है कि बंधवार मेरे पैसे नहीं लौटा रहे इसलिए मैंने उनकी हत्या की है। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि तीन हत्यारोपियों में से 2 गिरफ्तार किये जा चुके है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में हुई इन सभी हत्याकांड की जांच कराएगी।
बता दें कि इससे पहले इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जादू 2019 चुनाव में खत्म हो जाएगा। जब उनसे सवाल पूछा गया कि प्रदेश सरकार का रिमोट आपके पास है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- घर के टीवी तक का रिमोट मेरे पास नहीं है। स्मार्ट सिटी को लेकर दिग्विजय ने कहा कि यह महज छलावा है। खुद पीएम मोदी को भी नहीं पता कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट क्या है।