Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्वच्छता अभियान चलाया। कलेक्टर शहर की गंदी नालियों और गलियों की सफाई करते हुए दिखाई दिए। उनके साथ नगर-निगम का अमला भी सफाई करते नजर आया। इस दौरान कलेक्टर ने गंदगी फैलाने वाले लोगों को सबक भी सिखाया।
दरअसल, उमरिया जिले के कलेक्टर शहर में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए सुबह ही फावड़ा और झाड़ू लेकर निकल पड़े। इस बीच कलेक्टर ने गंदी पड़ी गलियों में झाड़ू लगाई तो वहीं फावड़े से गंदगी से पटी नालियों की सफाई की। दुकानों की सामने वाली नालियों में कूड़ा भरा देखकर कलेक्टर ने सख्त चेतावनी भी दी। साथ ही नालियों से कूड़े को निकाल कर दुकानों के सामने फैलाकर सबक भी सिखाया, ताकि दुकानों के कचरे को नाली में न डालें। इस दौरान नगर-निगम के कर्मचारी और अधिकारी भी सफाई करते नजर आए।
इस पूरे मामले पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने नालियों और रोड की सफाई की। गंदगी के खिलाफ इस अभियान में नागरिकों का भी भरपूर सहयोग मिला और इससे लोगों में प्रेरणा आएगी। बता दें, शहर की नालियां कूड़ा भरा होने से जाम रहती हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर को मिल रही थी। जिसके बाद कलेक्टर ने खुद ही स्वच्छता अभियान चलाकर शहर को साफ करने की पहल की थी। इस दौरान उन्हें सड़क पर साफ-सफाई करते देख नगर-निगम का अमला भी जुट गया।
श्योपुर में बीजेपी नेताओं का सफाई करने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं मध्य प्रदेश के श्योपुर में सफाई अभियान के नाम पर बीजेपी नेताओं का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पहले नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी खड़े रहकर सफाई कर्मियों से पटेल चौक की सड़क पर कूड़ा डलवाते हैं। इसके कुछ देर वहां भाजपा नेता पहुंचते हैं और झाड़ू लगाकर फोटो खिंचवाने लगते हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के नाम पर बीजेपी वाहवाही लूटती रही है। उन्हीं के नेता पहले नगर पालिका के कर्मचारियों से कहकर कूड़ा फिकवाते हैं और बाद औपचारिकता के भाजपाई झाड़ू लगाते हैं। यह वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि झाड़ू लगाने वाले बीजेपी के नेता हैं, इस कृत्य से उनकी मानसिकता साफ तौर पर जाहिर हो रही है।