भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के बाद देश में चल रही सियासी बयानबाजी के बीच एमपी के सीएम कमलनाथ ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के स्वरुप के बारे में जनता को बताना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हमले के चित्र भी सामने आने चाहिए। इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करते हुए, सरकार से कई सवाल पूछे थे।
क्या बोले कमलनाथ- सीएम कमलनाथ ने एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, ‘जो एयर स्ट्राइक हुई, उसको जो रूप-स्वरूप दिया गया, ये जनता को बताना चाहिए। इसके चित्र सामने आने चाहिए। कल वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम तो टारगेट पर जाते हैं, वहां क्या था, क्या नहीं था, क्या हुआ, उससे मतलब नहीं है हमें।’
दिग्विजय का बयान- मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार से सवाल किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, वैसे ही एयर स्ट्राइक के सबूत भी जारी करना चाहिए।’
बता दें कि दिग्विजय के बयान के बाद बीजेपी ने जमकर उनपर हमला बोला और कहा कि दिग्विजय से ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है। प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस जनभावना से उलट बात कर रही है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। जवाबी कारवाई में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में उसके आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। बताया जा रहा है कि ने एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकी मारे गए थे।