Madhya Pradesh BJP state President vd Sharma: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी शादी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा उजागर किया। उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख की सलाह और उमा भारती की कोशिश से हुई शादी हुई।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

वीडी शर्मा ने कहा कि जब मैं एबीवीपी में संगठन मंत्री था। उस वक्त नानाजी देशमुख ने पूछा कि आगे क्या करोगे? क्या प्रत्यक्ष राजनीति में जाना है? मैंने कहा- यदि संभव होगा तो जा सकते हैं। तब नानाजी देशमुख ने कहा था कि यदि प्रत्यक्ष राजनीति में जाना है, तब विवाह करके ही जाना। यह सलाह उन्होंने बहुत सालों पहले मुझे दी थी।

शर्मा ने कहा कि उमा भारती की कोशिश से ही उनका विवाह हुआ है। उन्होंने कहा कि जिनके साथ मेरी शादी हुई है, वो उमा भारती की बचपन की सहेली की बेटी हैं। यह प्रपोजल वो ही लेकर आईं थीं।

बता दें, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यह बात एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहीं। जब उनसे मुख्यमंत्री के फेस को लेकर सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि आगे के समय में निर्णय करने का अधिकार हमारा नहीं और न ही हमारी भूमिका है।

शर्मा ने आगे कहा कि संगठन और सरकार मिलकर प्रदेश को आगे ले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यदि दरी बिछाने का कहा है, तो यह उनकी विशेषता है। उनकी लीडरशिप में हम अच्छा काम कर रहे हैं। इस दौरान शर्मा ने छात्रसंघ चुनाव की भी वकालत की।

उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में नेचुरल लीडरशिप लाना है, तो छात्रसंघ चुनाव इसका बड़ा माध्यम बन सकता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया से समन्वय संबंधित सवाल पर वीडी ने कहा कि सिंधिया भाजपा में जितने समरस हुए उस पर आश्चर्य कि इतनी जल्दी इस पद्धति में ढलकर काम करेंगे।

दिग्विजय सिंह के शासनकाल का जिक्र करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि मैंने उनके शासनकाल में जबलपुर, ग्वालियर में खूब लाठियां खाई हैं। उनका स्नेह रहता था मुझ पर, जबलपुर में हालात ये थे कि लोग कहते थे कि कौन से हॉस्पिटल में हैं। उनका सम्मान करता हूं, लेकिन वे जब देखो कुछ न कुछ करते रहते हैं।

उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार राजभवन में राज्यपाल से मिलने गया था, तब दिग्विजय सिंह वहां से लौट रहे थे। मैं अध्यक्ष बना था। दिग्विजय ने गले लगाकर बधाई दी। लोगों ने कहा कि देखना दिग्विजय जिसे गले लगाते हैं उसे संभलकर रहना चाहिए।