Rameshwar Sharma Statement: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) द्वारा की गई ‘बीजेपी का कुत्ता भी नहीं मरा होगा’ टिप्पणी पर सियासत गरमा गई है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं। भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत है, उन्हें देशभक्त गिनने की आदत नहीं है।

BJP विधायक का विवादित बयान

BJP नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा, “कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत है, देशभक्त गिनने की आदत नहीं हुई। देश भक्तों का सम्मान करने की आदत नहीं हुई। जैसे ये सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने खुद घूमते हैं उसी दृष्टी से देखते हैं। जो खुद कुत्ता होता है वो दूसरों को कुत्तों की तरह देखता है।”

रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा, “खुद सोनिया के 10 जनपद के कुत्ते बने हो, इसलिए दूसरों को कुत्ता कहना अपराध है। उन्होंने कहा कि जो खुद कुत्ता होता है वो दूसरों को कुत्तों की तरह देखता है।”

Mallikarjun Kharge के बयान पर विवाद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में बीजेपी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं।”

BJP ने की माफी की मांग

वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर राज्यसभा में कहा कि जिस भाषा का प्रयोग किया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जिस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, निराधार बातें कही और देश के सामने झूठ पेश करने की कोशिश की, मैं उसकी निंदा करता हूं। मैं उनसे माफी की मांग करता हूं।

बीजेपी के संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि विपक्षी दल का स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत का दावा करना गलत है, क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह असली कांग्रेस नहीं है कहा, यह एक इतालवी कांग्रेस है जिसका नेतृत्व कुछ अन्य लोग कर रहे हैं। यह फर्जी नेताओं से भरी, फर्जी कांग्रेस है। उसके अध्यक्ष रबर स्टैंप हैं।