MP BJP Leader: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी के नेता जसपाल सिंह अरोड़ा (Leader Jaspal Singh Arora) को खालिस्तान समर्थक और एसजेएफ के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। इस बात की जानकारी खुद भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने दी है।

दरअसल, एसजेएफ के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) का सिर काटकर लाने वाले व्यक्ति को बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने अपनी तरफ से 10 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। जिसके बाद पन्नू ने अरोड़ा को यह धमकी दी दी है।

बीजेपी नेता अरोड़ा (Leader Jaspal Singh Arora) ने बताया कि जब वो अपनी गाड़ी से भोपाल जा रहे थे, उसी वक्त पन्नू को फोन आया। उसने बताया कि मैं कनाडा से बोल रहा हूं। उसने मुझसे पूछा कि आपने मेरे खिलाफ वीडियो जारी किया है तो मैंने कहा कि हां किया है। उसने कहा क्यों किया है? मैंने कहा कि आपने हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ बोला है।

अरोड़ा ने बताया कि इसके बाद पन्नू ने कहा कि मैं तुझे और तेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मार दूंगा। बीजेपी नेता ने कहा कि पन्नू ने जिस भाषा में मुझसे बात की, उसी भाषा में मैंने उसका जवाब दिया। मैंने उससे कहा कि तू पीएम मोदी तक पहुंच भी नहीं सकता, भले तू मेरे पास तक पहुंच जाए। तू चवन्नी छाप और गंदा आदमी है, तेरे लिए पीएम मोदी की बात करना ठीक नहीं है। बीजेपी नेता जसपाल अरोड़ा ने एसपी सीहोर को एक पत्र लिखकर शिकायत की है।

बता दें कि खालिस्तान समर्थक और एसजेएफ के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए गलत बयान दिया है। उसने कहा था कि जो भी सीएम की तरफ जूता उछालेगा उसे इनाम दिया जाएगा। सीएम और पीएम के लिए अपशब्द कहने पर मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोड़ा ने गुरपतवंत सिंह पन्नू पर 10 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की थी।

‘पन्नू का सिर काटकर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम’

जसपाल सिंह अरोड़ा ने कहा था कि जो भी आतंकवादी पन्नू का सिर काटकर लाएगा, उसे 10 करोड़ रुपये इनाम दिया जाएगा। जसपाल सिंह अरोड़ा ने कहा कि पन्नू जैसा आतंकवादी सिख हो ही नहीं सकता। इस आतंकवादी को पकड़वाने में मदद करें। यह कहीं भी नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पन्नू आतंकवादी है और उसको जो भी व्यक्ति मारेगा, मैं उसे सिख संगत की और से 10 करोड़ रुपये दूंगा।

बीजेपी नेता अरोड़ा ने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू एक खालिस्तानी समर्थक है। ‘सिख फॉर जस्टिस’ के संस्थापक पन्नू और उसके साथियों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने पहले से ही देशद्रोह और अलगाववाद का मामला दर्ज किया हुआ है। गुरपतवंत सिंह पन्नू पर खालिस्तान का प्रचार कर लोगों को भड़काने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप लगते रहते हैं।