मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। इस बार कांग्रेस लगभग 15 सालों के बाद सरकार बनाने जा रही है। वहीं अब मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की नेता अर्चना चिटनीस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्चना कहती हुईं नजर आ रही हैं कि ‘जिन्होंने भी मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ काम किया है, कल रात को वो लोग सो नहीं पाए होंगे। जिसने किसी के बहकावे में आकर, बरगलाने पर या मन से मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम चिटनीस नहीं, वो पछताएंगे।’
बता दें, इस बार के चुनाव में अर्चना चिटनीस बुरहानपुर की सीट से लड़ीं थीं। चिटनीस के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर सुरेंद्र सिंह नवल मैदान में थे। इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में जीत ठाकुर सुरेंद्र की हुई। सुरेंद्र को इस बार 98 हजार 561 वोट मिले वहीं अर्चना चिटनीस को 93 हजार 441 वोट। इस चुनाव में अर्चना चिटनीस को पांच हजार 120 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। इतने कम अंतर से हार के बाद अर्चना नाराज हैं। बताया जा रहा है कि अर्चना ने ये बयान एक सभा को संबोधित करते हुए दिया है।
वायरल वीडियो पर क्या बोलीं अर्चना चिटनीस?
वहीं जब अर्चना से इस वीडियो को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। मैंने धमकी नहीं दी है, मैंने तो प्यार से सेवा करने की बात कही थी, जिसे गलत समझा जा रहा है। वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके मेरी बातों को आधा-अधूरा दिखाया जा रहा है।’
इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर थी। राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं बीजेपी को 109 सीटें मिली हैं। इस बार मध्य प्रदेश के कई इलाकों में कांग्रेस-बीजेपी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर थी। 8 से 10 सीटें ऐसी थी जिनमें हार-जीत का अंतर 2 हजार से 5 हजार के बीच था।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने कमलनाथ को CM पद के लिए चुना है-
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी इस बार मध्य प्रदेश में निर्दलीय उम्मीदवारों और मायावती के विधायकों को लेकर सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुकाबले कमलनाथ को चुना है। आने वाले एक-दो दिन में कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।