मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के एक एटीएम से अचानक तीन घंटे तक 100 रुपए के नोट के बजाय 500 रुपए के नोट निकलते रहे। ATM से इस तरह पैसा निकलता देख एटीएम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद लोगों ने एटीएम की लाइन में लगकर लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए से अधिक की राशि को निकाल लिया। वहीं जब इस पूरे मामले की सूचना ATM में कैश डालने वाली एजेंसी को पता चली तो उन्होंने एटीएम बंद करवा दिया।
ये पूरा मामला शुक्रवार का है और एटीएम, बैंक ऑफ इंडिया का बताया जा रहा है। वहीं अब संबंधित एजेंसी के कर्मचारी ट्रांजेक्शन की डिटेल निकालकर ज्यादा पैसे निकालने वाले लोगों की तलाश में जुट गए हैं। कर्मचारी लोगों को फोन करके रुपए लौटाने की गुहार लगा रहे हैं। एटीएम में पैसे डालने वाले कर्मचारी ने गलती से 100 रुपए की कैसेट में 500 रुपए के नोट डाल दिए थे। बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में इंदौर की लॉजी केयर कंपनी कस्टडीयन एजेंसी है।
एटीएम में पैसे डालने वाले कर्मचारी से हुई थी बड़ी भूल-
वहीं कर्मचारी ने बताया कि 7 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे में उन्होंने कैश लोड किया था, कैश लोड करते समय गलती से 100 रुपए वाली कैसेट में 500 रुपए के नोट लोड हो गए थे। कर्मचारी को इस पूरे मामले की जानकारी 3.30 बजे मिली। जिसके बाद वो एटीएम पर पहुंचे और मशीन को बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एटीएम की लाइन में लगकर 6-7 लोगों ने सबसे ज्यादा पैसे निकाले। एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से लोग बार-बार लाइनों में लगकर पैसे निकाल रहे हैं। बता दें, ये पहला मामला नहीं है जब इस तरह का बात सामने आई हो। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।