मध्य प्रदेश के रायसेन के पास बुधवार देर रात एक निजी बस के उफनती नदी में गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजधानी भोपाल से 40 किलोमीटर दूर बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, हर तरफ शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े थे।

डीएम का बयान: रायसेन के जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह बस इंदौर से चल कर छतरपुर जा रही थी और रीछन नदी में गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार छह यात्रियों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। भार्गव ने बताया कि 11 घायलों को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है जबकि सात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रीछन नदी उफान पर: भार्गव खुद और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला बचाव कार्य की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बस को पानी से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि संभवत: बस तेज गति से जा रही थी और चालक के बस पर से नियंत्रण खो देने के बाद वह पुल की दीवार तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। कलेक्टर ने कहा कि मूसलाधार बारिश के चलते रीछन नदी उफान पर है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही गुजरात के बनासकांठा में बस के पलटने से करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 लोग घायल हो गए थे। बताया गया था कि बस तेज रफ्तार में थी क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से बस चालक नियंत्रण खो दिया था।