Lumpy Skin Disease: राजस्थान में हजारों की संख्या में गायें लंपी वायरस की चपेट में आ गई हैं और अब इसको लेकर भाजपा ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं, अजमेर के पुष्कर से बीजेपी विधायक सुरेश सिंह रावत सोमवार को राजस्थान विधानसभा के बाहर गाय लेकर पहुंच गए। भाजपा विधायक रावत जैसे ही विधानसभा गेट की ओर बढ़ रहे थे, उनके आसपास पत्रकारों की भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान, रावत पत्रकारों से बात करने लगे और तभी आसपास जमा भीड़ और ट्रैफिक पुलिस की सीटी के बीच गाय भड़क गई और वहां से भाग गई। बाद में भाजपा विधायक रावत ने सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “इस असंवेदनशील सरकार से गाय भी नाराज है।” वहीं, इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, रावत ने गाय के भाग जाने के लिए उन पत्रकारों को दोषी ठहराया जिन्होंने उन्हें घेर लिया था।
भाजपा विधायक ने कहा, “जब गौ माता आईं तो आप लोग उनके सामने कैमरे लेकर खड़े हो गए। आप लोगों को कुछ दूरी बनाए रखनी चाहिए थी। मैं वैसे भी पत्रकारों से बात करने के लिए गेट की ओर आ रहा था लेकिन मेरे आसपास भीड़ जमा हो गई।” सुरेश सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने गायों के लिए अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये दिए थे, लेकिन उनमें से आधा भी प्रभावी रूप से जरूरतमंद किसानों तक नहीं पहुंच सका।
रावत ने मुआवजे की मांग करते हुए कहा, “इस वायरस के कारण लाखों गायें अपनी जान गंवा चुकी हैं। बहुत सारे किसान हैं जो दूध बेचकर अपनी आजीविका कमाते हैं। अगर किसी की सारी गायें मर जाए तो वह कहां जाएगा? इन (मृत गायों) की गिनती कर किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।”
लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार- सीएम गहलोत
उधर, गोवंश में लंपी वायरस को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार को घेरा तो सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है कि लंपी वायरस से गायों की जान कैसे बचे, लेकिन टीका और दवाएं केंद्र सरकार देगी। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि इसको राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।