झांसी में चार दिन से खड़ी जल ट्रेन का फोटो कवरेज करने गए इंडियन एक्सप्रेस के युवा छायाकार रवि कनोजिया का सोमवार को एक हादसे में निधन हो गया। वे 32 साल के थे। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बहनें हैं। कनोजिया बुंदेलखंड के सूखाग्रस्त इलाके में जल ट्रेन का फोटो खींचने के लिए गए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कनोजिया के परिजनों को 20 लाख रुपए की मदद देने का एलान किया है।
रवि कनोजिया ने अप्रैल 2005 में इंडियन एक्सप्रेस के लुधियाना ब्यूरो से अपनी नौकरी शुरू की थी। 2009 से वे दिल्ली में कार्यरत थे। कनोजिया ने कम समय में ही विलक्षण छायाकार के रूप में अपनी पहचान बनाई। उत्कृष्ट छायाकारी के लिए उन्हें पुरस्कार भी मिले। 2014 में मुजफ्फरनगर में विस्थापित हुए लोगों के कवरेज के लिए प्रेस काउंसिल आॅफ इंडिया ने उन्हें विशेष पुरस्कार दिया था। अपने छायाचित्रों से दिल्ली के कई रंग दिखाने वाले चित्रों के लिए दिल्ली सरकार ने भी उन्हें सम्मानित किया था।
पिछले दिनों तक रवि दक्षिण ओड़िशा में भारत के सबसे गरीब जिले नाबारंगपुर के छायांकन के काम से थे। साल भर चलने वाले इंडियन एक्सप्रेस के इस एसाइनमेंट का नाम डिस्ट्रिक्ट जीरो दिया गया था। इसका मकसद इलाके की असली तस्वीर पेश करना था। एक्सप्रेस ने पिछले दिनों अपने कवरेज के दौरान बुंदलेखंड में सूखे और आपदा से जुड़ी कई खबरें दी थीं। सूखा पीड़ित क्षेत्र में जल ट्रेन को लेकर कई खबरें सामने आई थीं। इसी ट्रेन के कवरेज को लेकर कनोजिया सोमवार को झांसी में थे। पानी से भरी दस वैगनों वाली रेलगाड़ी झांसी में चार दिनों से खड़ी थी, क्योंकि प्रदेश सरकार ने कहा था कि उसे केंद्र की इस मदद की दरकार नहीं थी।
इस बीच लखनऊ से मिली खबर के अनुसार, कनोजिया की मौत हाइटेंशन तार की चपेट में आने से हुई। पुलिस ने बताया कि रेलवे यार्ड में खड़ी वाटर ट्रेन की फोटो खींचते वक्त वे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रवि के माता-पिता लुधियाना में रहते हैं।
हादसे कुछ देर पहले ही रवि कनोजिया की ओर से पोस्ट किया गया वीडियो:
पिछले दिनों वे ओडिशा के नबरंगपुर में असाइनमेंट के लिए गए थे। इसे इंडियन एक्सप्रेस ने डिस्ट्रिक्ट जीरो के नाम से कवर किया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कनोजिया के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। कनोजिया का परिवार लुधियाना में रहता है।
Read Also: रवि कनोोजिया को सलाम: हाल ही में क्लिक की गई उनकी शानदार तस्वीरें
