लखनऊ में एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। जानकीपुरम का रहने वाली इस महिला से साइबर ठगों ने ऑनलाइन 40 हजार की मोटी रकम झांसे से उड़ा दी। जाह्नवी नामक महिला ने पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि 30 मार्च को उसने एक मशहूर वेबसाइट से फिल्म देखने के लिए चार टिकट बुक किए। इसके बाद किसी कारण से उसने टिकट कैंसिल कर दी। टिकट कैंसिल होने के बाद भी उसके खाते में पैसे वापस नहीं आए। इसे लेकर महिला ने वेबसाइट के कस्टमर केयर से बात की जहां उसे संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं मिला। महिला के अनुसार कुछ देर बाद उसके पास एक अनजान शख्स का फोन आया और उसने खुद को टिकट वेबसाइट का एजेंट बताया और कहा कि वह उनके टिकट के पैसे वापस कर देगा।

इसके बाद उसने महिला से उसके एटीएम कार्ड की डिटेल बताने की बात कही जिसके बाद उस महिला ने जानकारी साझा कर दी और उस महिला के खाते से पैसे गायब हो गए और उसे 40 हजार का चूना लग गया। महिला ने उस नंबर पर कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं लगा।इसके आलावा लखनऊ में ही साइबर क्राइम की एक और घटना सामने आई जहां से उसके एटीम से 60 हजार की रकम गायब हो गई।

रघुवंश सिंह नामक इस शख्स का कहना है कि उसके पास एक शख्स का फोन आया जिसने खुद को बैंक एक्जक्यूटिव बताया। उसने इस शख्स से डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी और कहा कि उसके डेबिट कार्ड को अपडेट करने की जरूरत है।रघुवंश ने यह जानकारी साझा कर दी जिसके बाद उस शख्स ने खाते से 60 हजार रुपए की रकम उड़ा दी।साइबर सेल के इंस्पेक्टर नंदलाल सिंह कहा कि दोनों ही मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।