उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली आ रही जनरथ बस सोमवार (8 जुलाई) तड़के करीब 5 बजे हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, यह हादसा आगरा जिले में एत्मादपुर थाना एरिया के पास हुआ। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। नाले में पानी भरा होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है। आगरा के डीएम व एसएसपी समेत कई आला अफसर मौके पर मौजूद हैं।

29 लोगों ने गंवाई जान: जानकारी के मुताबिक, यह बस लखनऊ से गाजियाबाद जा रही थी। इसमें 44 लोग सवार थे, जिनमें 29 की मौत हो गई है। वहीं, बाकी 15 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा थाना एत्मादपुर क्षेत्र में झरना नाले के पास हुआ, जहां अवध डिपो की जनरथ बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नाले में जा गिरी। आगरा के डीएम ने बताया कि सभी मृतकों के शव बस से निकाल लिए गए हैं। उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मरने वालों में एक बच्ची व एक युवती भी शामिल है।

National Hindi News, 08 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

सीएम योगी ने किया यह ऐलान: आगरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। बता दें कि इस हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस पानी में डूब गई थी, जिसके चलते लोग काफी बुरी तरह फंस गए थे।

Bihar News Today, 08 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा: शुरुआती जांच के दौरान सामने आया है कि यह हादसा ड्राइवर को झपकी लगने के कारण हुआ। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।