Lucknow Police Search Abbas Ansari: यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की देश भर में तलाश जारी है। यूपी पुलिस ने अब्बास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें बनाई हैं। लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस को अब्बास अंसारी को 25 अगस्त तक हाजिर करने का समय दिया है। बताया जा रहा है कि उसकी तलाश कर रही लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस ने यूपी के कई शहरों के अलावा कई राज्यों में भी दबिश दी है।

यूपी पुलिस ने लखनऊ, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी समेत कई शहरों में दबिश दी है। इसके अलावा पुलिस देश के राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, पंजाब, गोवा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में दबिश दे रही है।

लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया वारंट

बता दें, लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को पेश करने के लिए 25 अगस्त तक का वक्त दिया था। अब्बास अंसारी के खिलाफ कई बार सम्मन भी जारी हो चुके हैं। जबकि तीन बार कोर्ट ने गिरफ्तार करने का समय भी बढ़ाया है। वहीं विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है, लेकिन इसके बाद भी अब्बास अंसारी अभी तक कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हैं।

लखनऊ समेत कई ठिकानों पर पुलिस दे चुकी है दबिश

अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर यूपी पुलिस ने बीते दिनों अंसारी के विधायक आवास समेत लखनऊ के कई ठिकानों पर दबिश दी थी। पुलिस ने अपने इनपुट के आधार पर अंसारी के करीबियों-रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की थी।

उसके कई करीबियों को भी उठाया था, लेकिन इन सबके बावजूद भी पुलिस को कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी थी। जिसके बाद अब यूपी पुलिस ने देश के कई राज्यों में उसकी धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है।

अब्बास के खिलाफ 2019 में दर्ज हुआ था केस

अब्बास अंसारी ने इस बार मऊ सीट से सुभासपा के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। अंसारी के खिलाफ 2019 में महानगर के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया था। अब्बास पर आरोप था कि उसने असलहे का लाइसेंस लिया था, जिसका दुरुपयोग करते हुए एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीदे। 2012 में हासिल इस लाइसेंस को बिना एनओसी के ही दिल्ली ट्रांसफर करा लिया।