लखनऊ में वकीलों और पुलिसवालों के बीच विवाद को लेकर मामला गंभीर हो गया है। राजधानी के विभूति खंड थाने में एक वकील के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और पेशाब पिलाने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। पीड़ित वकील सौरभ वर्मा का आरोप है कि जब वह अपने साथी की मदद के लिए थाने पहुंचे, तो पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बर्बरता की। घटना के बाद वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर किया।
दोस्त के बुलाने पर पहुंचे थे पुलिस स्टेशन
घटना शुक्रवार रात की है, जब सौरभ वर्मा अपने दोस्त अमित गुप्ता के बुलाने पर थाने पहुंचे थे। अमित ने उनको फोन पर बताया था कि पुलिसकर्मी उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं। सौरभ अपने एक और साथी वकील राहुल पांडे के साथ थाने पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद वर्दीधारी और सादे कपड़ों में बैठे कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने उनसे भी कथित तौर पर बदसलूकी शुरू कर दी। आरोप है कि पुलिसवालों ने उनके साथ मारपीट की, गालियां दीं और उनकी सोने की चैन तक छीन ली।
हरियाणा में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, घटना से जुड़ी वजह आई सामने
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सौरभ वर्मा ने पुलिसकर्मियों पर जबरन पेशाब पिलाने का आरोप लगाया है। यह आरोप सामने आने के बाद वकीलों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में वकील थाने पर जमा हो गए और उन्होंने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर ट्रैफिक जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
इस बवाल के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह प्रदर्शन को शांत कराया। पुलिस प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और मामले में 9 नामजद पुलिसकर्मियों समेत कुछ अज्ञात पुलिसवालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं। वकीलों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।