लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय भी काफी वायरल है। उस वीडियो में कई सारे लड़के एक स्कूटी सवार युवक और उसकी गर्लफ्रेंड के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। पहले बारिश का पानी उन पर फेंकते हैं, फिर लड़की को स्कूटी से गिरा देते हैं। उस लड़की को गलत तरह से छूते हुए भी वही लड़के दिख रहे हैं। अब जो वीडियो सामने आया, वही लोगों को सच्चाई लगी। इस बीच आजतक ने उस युवक से बात की है जो उस दिन स्कूटी चला रहा था।
पीड़ित युवक ने क्या बताया?
उसने बताया कि वो एक एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहा है। 31 जुलाई को वो अपना काम निपटाकर गर्लफ्रेंड के साथ घर लौट रहा था। लेकिन तभी अचानक से 30 से 40 लोगों ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। पहले तो लगातार पानी फेंका और उसके बाद उसकी गर्लफ्रेंड को उसी पानी में गिरा दिया। लड़के के मुताबिक उसने लगातार गुहार लगाई, मदद की अपील की, लेकिन कोई आगे नहीं आया। दूर खड़े कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। युवक का आरोप है कि उन बदमाशों ने उसकी गर्लफ्रेंड को गलत तरह से छुआ था, छेड़छाड़ की थी।
‘सुरक्षा नियमों का अनुपालन न करने की सूरत में…’, कोचिंग सेंटर संचालन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
क्या एक्शन हुआ?
अब युवक का परिवार बताता है कि उनका बेटा पूरी तरह शांत पड़ चुका है। वो किसी से भी बात करने की स्थिति में नहीं है, उस घटना के बाद से वो सदमे में जा चुका है। वैसे इस मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कई लोगों को सस्पेंड किया है और गिरफ्तारियां भी हुई हैं। असल में इस मामले में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी को तत्काल हटा दिया गया है, साथ ही पूरी चौकी को भी संस्पेंड हुई है। कहा जा रहा है कि अगर इलाके में पैट्रोलिंग हो रही थी तो इन बदमाशों की हिम्मत इतनी नहीं बढ़ती।
सरकार की किरकिरी
इस एक घटना की वजह से राज्य सरकार की काफी किरकिरी भी हुई है। विपक्ष का आरोप है कि कानून व्यवसथा यूपी में चरमरा चुकी है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। यह अलग बात है कि सरकार ने तुरंत एक्शन लेकर डैमेज कंट्रोल की पूरी कोशिश की है।