लखनऊ गोलीकांड केस में BJP सांसद कौशल किशोर की बहू ने रविवार को खुदकुशी का प्रयास किया। ससुरालियों ने पहचानने से मना कर दिया, दुखी होकर उन्होंने वहीं हाथ की नस काट ली। घटना के बाद आनन-फानन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रविवार को पति आयुष किशोर के घर (ससुराल) पहुंची थीं। वहां उन्होंने दो से तीन घंटे इंतजार किया, पर उन्हें ससुरालियों ने पहचाना तक नहीं। साफ कहा कि वह उन्हें नहीं जानते। पीड़िता ने हिंदी समाचार चैनल ABP News को इस बारे में बताया, “मैं वहां दो से तीन घंटे खड़ी रही। पर किसी ने भी मुझे पहचाना तक नहीं। मैंने उन्हें बताया कि मैं उनके बेटे की पत्नी और उनकी बहू हूं। लेकिन वह बोले- हम तुम्हें नहीं पहचानते। तुम हो कौन?”

उन्होंने इसके बाद वहीं पर अपने हाथ की नस काट ली। घटना के बाद उन्हें किसी तरह पास के हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां इलाज के बाद फिलहाल उनकी स्थिति ठीक बताई गई। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें बहुत गंभीर चोट नहीं आई है। बता दें कि पूरे मसले से परेशान होकर कुछ दिन पहले उन्होंने सुसाइड कर लेने की बात कही थी। यह धमकी उन्होंने लाइव टीवी पर इंटरव्यू के दौरान कही थी।

हालांकि, ताजा घटनाक्रम और आयुष की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर बीजेपी सांसद ने साफ किया है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। ये कोशिशें मेरे परिवार की छवि खराब करने के मकसद से की गई हैं। आयुष के खिलाफ वह लगातार बोल रही हैं। पर हमलोगों के खिलाफ जो बोल रही हैं, उससे हमारा क्या मतलब। उन लोगों ने अपनी मर्जी से शादी की है।

वैसे, उनका हालिया कदम (हाथ की नस काटना) पति आयुष द्वारा थाने पहुंचकर पूछताछ में सहयोग करने के बाद लिया गया है। दरअसल, पुलिस ने आयुष को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था, जिसके मद्देनजर रविवार को वह पूछताछ के लिए मड़ियांव थाने पहुंचा। बता दें कि आयुष पर खुद पर जानलेवा हमले का आरोप है। साथ ही साजिश और धोखाधड़ी का मुकदमा भी है।

मामले में कब क्या हुआ?: लखनऊ गोलीकांड फिल्मी ड्रामे की तरह बेहद पेंचीदा हो चुका है। दो और तीन मार्च की दरमियानी रात आयुष पर कथित तौर पर फायरिंग हुई थी। पुलिस ने पड़ताल की, तो पता चला कि उसने खुद ही गोली चलवाई थी। बाद में पुलिस उसका इलाज कराती है, पर निगरानी के दौरान वह फरार हो जाता है। इसके बाद उसकी पत्नी की एंट्री होती है। वह ससुर व पति पर आरोप लगाती है, जबकि बीजेपी सांसद बीच में लाए जाते हैं तो वह पल्ला झाड़ लेते हैं। कहते हैं कि दोनों ने उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी और वह इस लड़की को अपनी बहू नहीं मानते। हालांकि, आयुष ने इसी बीच एक वीडियो जारी कर पत्नी पर ही आरोप लगाए थे।