Lucknow Court Summons Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के लखनऊ की एक कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब किया है। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र में भारत जोड़ो रैली के दौरान वीडी सावरकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण और पर्चे, जिनमें सावरकर पर पेंशन पाने वाले ब्रिटिश नौकर होने का आरोप लगाया गया था, समाज में नफरत और दुर्भावना फैलाते हैं। कोर्ट ने आगे पाया कि गांधी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है और इसलिए उन्हें सम्मन जारी कर 10 जनवरी, 2025 को कोर्ट के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया।

राहुल गांधी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए (शत्रुता को बढ़ावा देना) और 505 (सार्वजनिक शरारत) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

अधिवक्ता नृपेन्द्र पांडे द्वारा दायर याचिका पर कोर्ट सुनवाई कर रहा था। पांडे ने शुरू में एक अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) से संपर्क कर सावरकर पर टिप्पणी के लिए गांधी के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने का आवेदन किया था।

पांडे ने पिछले साल 17 नवंबर को राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर की गई टिप्पणी पर शिकायत उठाई, जिसमें उन्होंने सावरकर को अंग्रेजों का सहयोगी बताया था और आगे कहा था कि सावरकर को अंग्रेजों से पेंशन मिलती थी। पांडे ने कहा कि ये टिप्पणियां समाज में नफरत भड़काने के इरादे से की गई थीं। पांडे की शिकायत में यह भी कहा गया है कि महात्मा गांधी ने पहले भी सावरकर को देशभक्त माना था।

‘एकलव्य की तरह हिन्दुस्तान के युवाओं का अंगूठा काटा जा रहा है…’, लोकसभा में राहुल का BJP पर वार

हालांकि, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान सरवरकर के खिलाफ अनुचित विचार फैलाकर सामाजिक कलह और दुश्मनी पैदा कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप शिकायतकर्ता (पांडे) को काफी मानसिक और शारीरिक परेशानी हो रही है।

बता दें, जून 2023 में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने पांडे की शिकायत को खारिज कर दिया था, जिसके बाद पांडे ने इसे सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बाद सेशन कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली और मामले को वापस मजिस्ट्रेट अदालत को भेज दिया, जिसने अब गांधी को सम्मन जारी किया है।

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा के लिए मांगा समय

DMK सांसद ए. राजा ने NDA नेताओं को ‘Bad Elements’ कहा, लोकसभा में बवाल, माफी की मांग