लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या की विवादित जमीन पर राम मंदिर का निर्माण देश के बड़े सियासी मुद्दों में शुमार है। सीनियर बीजेपी नेता और जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता सुब्रमण्यन स्वामी ने एक संगोष्ठी में बड़ा बयान दिया है। बीजेपी के इस वादे को उन्होंने गांधी के स्वराज दिलाने के वादे से जोड़ते हुए कहा कि देर से ही सही, मंदिर बनेगा जरूर। संगोष्ठी में स्वामी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान के चार टुकड़े कर दिए जाएंगे।

‘एक इंच जमीन भी किसी को नहीं देंगे:’ अरुंधति वशिष्ठ अनुसंधान पीठ की तरफ से दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राम मंदिर ना बनाएं तो इससे निराश नहीं होना चाहिए। चुनाव के बाद मंदिर वहीं बनाएंगे जिस जगह पर रामलला विराजमान हैं।’ उन्होंने रामलला की जमीन विश्व हिंदू परिषद को देने का भी समर्थन किया और कहा कि एक इंच जमीन भी किसी को नहीं दी जाएगी।

गांधी और स्वराज का यूं किया जिक्रः स्वामी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार के विधेयक न लाने पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘इसमें निराश होने की जरूरत नहीं है। महात्मा गांधी ने 1929 में एक साल के अंदर स्वराज दिलाने को कहा था लेकिन उनको 17 साल अतिरिक्त लग गए। ऐसे ही राम मंदिर का निर्माण होना निश्चित है। मैं नहीं जानता किस कारण प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट जाकर जमीन की अनुमति मांगने का फैसला किया। हो सकता है कि चुनाव में इसके कारण कोई उपद्रव न हो, इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया हो। लेकिन चुनाव के बाद इस पर काम होना है।’

स्वामी ने बताया एक और रास्ताः स्वामी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 308 में यह स्पष्ट है कि सरकार न्यायपूर्ण मुआवजा देकर किसी की भी जमीन ले सकती है। मुझे लगता है कि न्यायपूर्ण मुआवजा दे दिया जाएगा। इसके लिए हमें कोर्ट भी जाने की जरूरत नहीं है। बस उन्हें इसकी सूचना देनी होगी। इसके बाद स्वामी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, ‘दुनियाभर के कई विशेषज्ञों के मुताबिक यह अभूतपूर्व थी। वो दिन भी दूर नहीं जब हम देखेंगे कि पाकिस्तान के हमने चार टुकड़े कर दिए हैं।’