दिल्ली विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग (मुक्त शिक्षण विद्यालय) में बुधवार को श्रीराम के नाम से एक सभागार की आधारशिला रखी गई।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी-दिल्ली शाखा की अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् संगीता सक्सेना बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने की। इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपके रहने से दूसरों की जिंदगी में कुछ अच्छा होता है तो आप सफल है। उन्होंने कहा कि पैसा सफलता का एक मापदंड हो सकता है, पद सफलता का एक मापदंड हो सकता है, लेकिन ये सफलता के एकमात्र मापदंड नहीं हैं।

वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज की रखी जा चुकी है आधारशिला

इसके साथ ही कुलपति ने ओपन लर्निंग में वक्त के साथ परिवर्तनों पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने देश के दूरस्थ शिक्षा के चेहरे को बदलना है। शिक्षक पूरे कोर्स को एक वेब सीरीज की तरह तैयार करें और 40-45 मिनट के ध्यानकर्षण वाले विडियो बनाएं।

वीर सावरकर के नाम पर DU के कॉलेज की नींव रख सकते हैं PM मोदी, यूनिवर्सिटी ने भेजा निमंत्रण

इस अवसर पर संगीता सक्सेना ने कहा कि ओपन लर्निंग में वो पढते हैं जिन्हें पढ़ने की ललक होती है। उन्होंने कहा कि अगर हमें कुछ मिलता है तो उसके बदले कुछ देने या लौटाने की जिम्मेदारी और भी बढ़ती है। कार्यक्रम के दौरान एसओएल की स्व शिक्षण सामग्री (एसएलएम) वितरण के लिए डाक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही आधारशिला का अनावरण और खेल नीति दस्तावेज का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान शीर्ष पांच मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में इसी महीने 5 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज बनाने की आधारशीला भी रखी गई थी। कॉलेज की आधारशीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी। साथ ही डीयू के ईस्ट और वेस्ट कैंपस की भी आधारशीला रखी गई थी।