लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बड़ी बात यह है कि आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में पूरे देश में 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया है। आरजेडी ने अपने घोषणापत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया है। परिवर्तन पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो 15 अगस्त से पूरे देश में नौकरी देना शुरू करेंगे।
इसके अलावा आरजेडी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही इसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की भी बात की गई है। तेजस्वी यादव ने पुरानी पेंशन योजना को भी बहाल करने की बात कही है। उन्होंने कहा, “15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी। अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।”
आरजेडी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि अगर हमलोग सत्ता में आते हैं तो अग्निवीर योजना को वापस लेंगे और अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देंगे। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवान की मृत्यु होने पर उसे शाहिद का दर्जा दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि आज बेरोजगारी हमारी सबसे बड़ी दुश्मन है और भाजपा के लोग इस पर बात नहीं करते। उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन हम जो कहते हैं वो करते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में पूर्णिया, गोपालगंज, मुजफ्फपुर, भागलपुर एवं रक्सौस एयरपोर्ट को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक विकास पर्यटन एवं यात्रियों की सहूलियत के लिए आवश्यक है कि सभी प्रदेशों और पूर्वी पड़ोसी देशों के साथ अच्छी कनेक्टिविटी हो।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जो हम कहते हैं उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वो 17 महीने में पूरे करने की कोशिश की। हमने जाति आधारित गणना करवाई और हमने कहा था कि तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण सीमा बढ़ाएंगे,उसे भी पूरा किया।