Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के बीच नेता एक-दूसरे पर प्रहार तो कर ही रहे हैं, कभी-कभी मजाकिया लहजे में टांग खिंचाई भी कर रहे हैं। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा अरविंद केजरीवाल को डिनर का न्यौता दिए जाने पर कुमार विश्वास ने मजे लेते हुए ट्वीट किया। इस पर शीला दीक्षित ने कहा कि ‘तुम तो सबको लाजवाब कर देते हो।’
दरअसल, एक दिन पहले शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, “अरे भाई अरविंद, मेरी सेहत को ले कर क्यूं गलत अफवाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर। मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफवाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना।” इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं। मेरे परिवार ने मुझे बुजुर्गों की इज्जत करना सिखाया है। भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे। जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था। बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊं?”
शीला दीक्षित द्वारा अरविंद केजरीवाल को भोजन पर न्यौता दिए जाने पर मजे लेते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, “बे तो तीन महीने से चक्कर लगा रए थे आपके दरवज्जे पै, आप नैई दरवज्जा नई खोला, हां नईं तो।” इस पर शीला दीक्षित ने कहा, “तुम तो सब को लाजवाब कर देते हो।”
सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शीला दीक्षित द्वारा अरविंद केजरीवाल को भोजन पर न्यौता देने और केजरीवाल द्वारा भोजन पर आने के जवाब पर जमकर मजे लिए। @sonisinghall ने लिखा, “शीला दीक्षित -रायता कौन सा बनाऊं पाइनएप्पल, खीरा, आलू या बूंदी? केजरीवाल -कोई सा भी बना लीजियेगा ….. मुझे कौन सा खाना है, बस फैलाना है।” @thesharad ने लिखा, “कोई बात नहीं भाई, इस मायावी दुनिया में आपका दोबारा स्वागत है।” @AjitKanojia8 ने लिखा, “भोजन नहीं मिला तो वही धरना देना अकेले अब तो अन्ना जी भी साथ नहीं।”
बता दें कि छठे चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केन्द्रीय मंत्री और चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्षवर्धन, पूर्व क्रिकेटर एवं भाजपा के पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार गौतम गंभीर, नई दिल्ली और उत्तरपूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन और शीला दीक्षित ने भी अपना वोट डाला।
