Loksabha Election 2019: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री पद की अपनी उम्मीदवारी का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि वह कोई अंधे घोड़े नहीं हैं जो प्रधानमंत्री बनने के लिए दौड़ पड़ेंगे। बीजेपी के ‘प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग’ कहे जा रहे गडकरी ने यह बात एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में कही।

चर्चा है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में गडकरी प्रधानमंत्री बन सकते हैं। जब उनसे इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और वही प्रधानमंत्री बनेंगे। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ पीएम मोदी नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने जा रही है। हम एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं न कि बीजेपी की। अगर हमें अपने दम पर बहुमत मिलता है तो तब भी हम इसे एनडीए की ही सरकार कहेंगे और अपने गठबंधन के साथियों को साथ लेकर चलेंगे।

जब उनसे यह पूछा गया कि बीजेपी को इसबार बहुमत कैसे मिलेगा तो उन्होंने कहा हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल, ओडिशा और केरल में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी। यहां तक उत्तर प्रदेश में भी। क्योंकि सपा-बसपा का वोट शेयर एकसाथ नहीं आने वाला।

गौरतलब है कि ज्यादात्तर चुनावी विश्लेषण और ओपिनियन पोल 2014 के मुकाबले बीजेपी को इसबार के चुनाव में नुकसान होता हुआ दिखा रहे हैं। यूपी में 2014 में 71 सीटों पर इसलिए जीत मिली थी क्योंकि उस वक्त सपा-बसपा अलग-अलग चुनाव लड़े थे। हालांकि कांग्रेस के यूपी में अपने दम पर लड़ने से मुकाबला तिकोना हो गया है। इसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीति में ‘टू प्लस टू फोर’ नहीं होता। कभी इंदिरा गांधी के खिलाफ भी सभी विपक्षी दल एकसाथ खड़े हुए थे लेकिन जीत इंदिरा जी की ही हुई थी।

गडकरी ने कहा केंद्र सरकार ने कई बड़ी योजनाओं से लोगों के लिए काम किए हैं। मुझे पूरा विश्वास है हमने जो पिछले पांच साल में समाजिक और आर्थिक काम किए हैं उससे जनता एकबार फिर हम पर भरोसा करेगी।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019