Lok Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का नॉमिनेशन पूरा हो गया है। दूसरे चरण में आठ लोकसभा सीट पर मतदान होगा। इसमें कुल 91 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी प्रत्याशियों की रिपोर्ट एडीआर ने जारी की है। इस रिपोर्ट में समाजवादी पार्टी को लेकर हैरान करने वाली बात सामने आई है। दूसरे चरण में सभी उम्मीदवारों पर केस हैं।

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 91 में से 21 प्रत्याशियों ने खुद पर केस दर्ज होने की बात को स्वीकार किया है। इनमें से 16 पर गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के चारों उम्मीदवार इस लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि दूसरे चरण में अमरोहा, अलीगढ़, बुलंदशहर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मथुरा और मेरठ में वोटिंग होनी है।

केशवदेव पर सबसे ज्यादा केस दर्ज

दूसरे चरण में बहुजन समाज पार्टी के तीन, भारतीय जनता पार्टी के दो, समाजवादी पार्टी के चार और कांग्रेस पार्टी के दो उम्मीदवारों पर आपराधिक केस दर्ज हैं। इन सब में अगर किसी पर सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं तो वह निर्दलीय उम्मीदवार केशव देव हैं। उन पर 5 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन पर आठ गंभीर धाराएं लगी हुईं है। दूसरे नंबर पर बागपत के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अमरपाल का नाम है।

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी करोड़पति

वहीं, अब करोड़पति उम्मीदवारों की बात की जाए तो एडीआर की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि करीब 91 उम्मीदवारों में से 42 करोड़पति हैं। इसमें बहुजन समाज पार्टी के आठों मैदान में उतरे उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के सात, समाजवादी पार्टी के चार और कांग्रेस पार्टी के तीन उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें सबसे ज्यादा संपत्ति मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के पास है।

इसके बाद अमरोहा के बीजेपी उम्मीदवार कंवर सिंह का नंबर आता है। उनके पास 214 करोड़ रुपये की संपत्ति है। गौतमबुद्धनगर से बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा के पास भी 83 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अब सबसे कम संपत्ति की बात की जाए तो इसमें मथुरा के निर्दलीय उम्मीदवार प्रवेशानंद पुरी का नंबर आता है। उनके पास केवल 6 हजार रुपये हैं। बता दें कि दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमाने के लिए 9 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

कितने पढ़े लिखे हैं ये उम्मीदवार

अब इन सभी उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्य के बारे में बात की जाए तो इसमें पांचवीं पास के 4, आठवीं पास के 8, दसवीं पास के 7, इंटरमीडिएट 14, ग्रेजुएट 26, ग्रेजुएट प्रोफेशनल 7, पोस्ट ग्रेजुएट 15, डाक्टरेट 4, डिप्लोमा धारक 2, साक्षर 2 और निरक्षर भी 2 हैं।