Patliputra Lok Sabha Chunav Result 2024: बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अगला सांसद कौन होगा। इसकी तस्वीर आज साफ हो गई है। पाटलिपुत्र में आज सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हुई। इस सीट से आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने जीत दर्ज की है। बीजेपी ने इस सीट पर मौजूदा सांसद रामकृपाल यादव को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को वोट डाले गए थे।

2014 लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र का परिणाम (Patliputra Lok Sabha Elections Result)

साल 2014 में हुए लोकसभा के आम चुनाव में रामकृपाल यादव भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। इस साल चुनाव में राजद ने मीसा भारती को अपना प्रत्याशी बनाया। मीसा भारती 3,42,940 वोट पाकर दूसरे स्थान पर थीं। जबकि रामकृपाल यादव को 3,83,262 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीरामकृपाल यादव3, 83, 262
राजदमीसा भारती3, 42, 940
2014 लोकसभा चुनाव का परिणाम

2019 लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र का परिणाम ( Patliputra Lok Sabha Elections Result)

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जहां केंद्र की मोदी सरकार ने दोबारा सरकार बनाई, वहीं पाटलिपुत्र से सांसद बनकर रामकृपाल यादव दूसरी बार संसद पहुंचे। जहां इस चुनाव में रामकृपाल यादव को 5,09,557 वोट मिले थे तो वहीं राजद के मीसा भारती को 4, 70, 236 वोट प्राप्त हुए थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीरामकृपाल यादव5,09,557
राजदमीसा भारती4, 70, 236
2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम

कौन हैं मीसा भारती?

मीसा भारती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की 7 बेटियों में सबसे बड़ी बेटी हैं। उनकी शादी शैलेष कुमार के साथ हुई हैं। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह बिहार के पटना जिले के कुंजवा गांव के रहने वाले हैं। मीसा भारती फिलहाल राज्यसभा की सदस्य भी हैं। मीसा का नाम लैंड फॉर जॉब मामले में भी सामने आया था। इस मामले में ईडी ने उनसे पूछताछ भी की थी। लालू यादव ने मीसा भारती का नाम आपातकाल के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लगाए गए मीसा एक्ट को लेकर रखा था।