UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हैं। ऐसे में जहां केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर महागठबंधन की कवायद में जुटे हैं तो वहीं भारतीय जनता फिर से बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजनीति से भी एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने ऐलान किया है कि वो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़कर सत्ता में आएंगे।
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने मंगलवार (13 सिंतबर, 2022) को यूपी के मैनपुरी में कहा, ‘हमारी तैयारी है कि 2024 में सत्ता में रहना है। मुझे तीन बार समाजवादी पार्टी से धोखा मिल चुका है। अब हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि समाजवादी पार्टी में नहीं जाना है। गठबंधन के लिए चुनाव दूर है, जो होगा चुनाव से 6 महीने पहले होगा’।
पिछले दिनों प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव से मीडिया ने एक सवाल किया था कि अगर अखिलेश यादव आपके पैर छू लेंगे तो वह मान जाएंगे? मीडिया के इस सवाल पर शिवपाल ने कहा था कि मुझे अब समाजवादी पार्टी में नहीं जाना है। यह बात पूरी तरह से साफ हो चुकी है। उन्होंने कहा था कि हमें सपा से कई बार धोखा मिल चुका है। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के दौरान हमने देखा कि 75 जिलों में अखिलेश का संगठन ही नहीं है और टिकट भी सही तरीके से वितरित नहीं किए गए थे। अखिलेश अपने संगठन को संभालने में पूरी तरह से फेल रहे।
समाजवादी पार्टी द्वारा शिवपाल यादव को यूपी विधासभा में पहली पंक्ति की कुर्सी को लेकर लिखे गए पत्र के जवाब में शिवपाल यादन ने कहा कि कुर्सी तो हमारी पहले से ही अलॉट है। उन्होंने कहा कि हमारी कुर्सी जहां अलॉट है, वहीं पर बैठेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वो तो अधिकार विधानसभा के अध्यक्ष का है। उन्होंने कहा कि अगर करना होता तो शुरुआत में पहले ही करना चाहिए था। अब तो मेरी कुर्सी अलॉट है।
बता दें, मंगलवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा गया था। जिसमें शिवपाल यादव के लिए सदन में पहली पंक्ति की सीट की मांग की गई थी।