Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सपा ने रविदास मेहरोत्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस लिहाज से कह सकते हैं कि सपा ने यूपी में सबसे पहले लोकसभा प्रत्याशी का नाम का ऐलान किया है। हालांकि, मोहनलालगंज लोकसभा सीट को लेकर अभी सपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के पार्षदों, पूर्व पार्षदों, पार्षद प्रत्याशियों, विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों की सर्व सम्मति से रविदास मेहरोत्रा के नाम की घोषणा की। समाजवादी पार्टी लखनऊ लोकसभा सीट से प्रत्याशी तय करने वाली पहली पार्टी है। रविदास मेहरोत्रा को जब पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा प्रभारी बनाया था, तभी से अटकलों का दौर शुरू हो गया था कि पार्टी इन्हें टिकट देगी। वे सपा शासनकाल में मंत्री रह चुके हैं।

कौन हैं रविदास मेहरोत्रा?

सपा चीफ अखिलेश यादव ने रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाते हुए कहा कि रविदास मेहरोत्रा सबसे संघर्षशील नेता है।रविदास मेहरोत्रा कई अलग-अलग आंदोलन से जुड़े रहे हैं। इनके पास आंदोलन करते हुए देश में सबसे अधिक जेल जाने का रिकॉर्ड है। मेहरोत्रा 251 बार अभी तक जेल जा चुके हैं।

1991 से लखनऊ लोकसभा सीट पर है बीजेपी का कब्जा

लखनऊ लोकसभा सीट की बात करें तो यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है। लखनऊ लोकसभा सीट पर बीजेपी का 1991 से कब्जा है। साल 2004 तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद 2009 लोकसभा चुनाव में लालजी टंडन सांसद बने।

भाजपा के लिए अजेय बनी इस सीट पर 2014 में फिर कमल खिला। साल 2014 लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह बीजेपी से सांसद बने। समाजवादी पार्टी ने 1996 से लेकर 2019 तक सिने स्टार राजबब्बर, फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली से लेकर फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी तक को चुनाव लड़ाया। इसके अलावा भगवती सिंह, मधु गुप्ता और अभिषेक मिश्रा जैसे स्थानीय चेहरों पर भी दांव लगाया, लेकिन नतीजे नहीं बदले। पार्टी अब स्थानीय चेहरे के भरोसे 2024 में लखनऊ से उम्मीदें जोड़ने की तैयारी में है।