Lok Sabha Election 2019 में यह दूसरा मौका है जब कोई बीजेपी नेता खुद आग बुझाने पहुंच गया हो। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खुद हैंडपंप चलाकर बाल्टियां भरती नजर आई थीं ताकि आग को बुझाया जा सके। अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी फायर ब्रिगेड का पाइप हाथ में लेकर आग बुझाते नजर आए। मामला रविवार (05 मई) को सुल्तानपुर का है। यहां के सदर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को भीटी और दुबेपुर गांव में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 50 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए।
मेनका के लिए प्रचार कर रहे थे वरुणः घटना के वक्त वरुण अपनी मां और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। वरुण फिलहाल यहीं से सांसद हैं। जयसिंहपुर तहसील के बसायतपुर क्षेत्र में स्थित इन गांवों में आग लगने की जानकारी जब वरुण को मिली तो उन्होंने खुद मौके पर जाकर मोर्चा संभाल लिया।
National Hindi News, 6 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
वरुण ने दिया मदद का भरोसाः रिपोर्ट्स के मुताबिक खेत में पड़े गेहूं में आग लगी और तेज हवा के चलते करीब तीन किमी के इलाके में फैल गई। इस आग में करीब चार दर्जन से ज्यादा मकान जलकर खाक हो गए। वरुण ने लोगों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद दिलाने की भी बात कही।
सुल्तानपुर लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
Lok Sabha Election 2019 Phase 5 Voting LIVE UPDATES
कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी भी पहुंचीः घटना की जानकारी मिलने पर मेनका गांधी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे डॉ. संजय सिंह की पत्नी भी मौके पर पहुंची। पूर्व मंत्री अमिता सिंह ने भी पीड़ित लोगों को भी सांत्वना दी।