संयुक्त राष्ट्र की तरफ से मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद देश में इस मसले को लेकर सियासत उफान पर है। लोकसभा चुनाव के बीच में आई इस खबर के बाद जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत की बड़ी सफलता करार दिया। वहीं दिग्विजय सिंह ने इस फैसले के असर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी दोस्ती की बातें कर रहे हैं तो ऐसे में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को महज वैश्विक आतंकी घोषित करने से कैसे पकड़ा जा सकेगा?’
भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय ने कहा, ‘दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद तुरंत भारत को सौंपे जाने चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने मसूद अजहर की ब्लैकलिस्टिंग स्वागत करते हुए कहा था कि सरकार को ठीक उसी तरह मसूद के सिर पर इनाम घोषित करवाना चाहिए जैसे यूपीए सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद पर करवाया था।
National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
कांग्रेस ने कहा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का फैसला सिर्फ पहला कदम है और पाकिस्तान पर पूरे आतंकी ढांचे को जड़ों से उखाड़ने के लिए दबाव बनाया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के पीछे मसूद अजहर का ही हाथ था। हालांकि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव में पुलवामा हमले का जिक्र नहीं था।
भोपाल लोकसभा सीट की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि यदि भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी जीतती है तो शांति वार्ता में मजबूती आएगी। इसके बाद विपक्ष ने पीएम मोदी और सत्ताधारी पार्टी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान ने कहा था कि यदि भारत में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कश्मीर पर फैसला लेने में डर सकती है।