Lok Sabha Election 2019 से पहले बीजेपी ने पिछली बार की तरह एक बार फिर अमेठी में राहुल गांधी की घेराबंदी तेज कर दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष इस बार अमेठी के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि वे दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। दरअसल कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार (15 मार्च) को कहा है कि प्रदेश कांग्रेस चाहती है राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लड़ें। बता दें कि इससे पहले उनके लिए मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट का भी प्रस्ताव रखा गया था।
सिद्दारमैया ने किया इंदिरा-सोनिया का जिक्रः सिद्दारमैया ने राहुल को देश का अगला प्रधानमंत्री बताते हुए इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के कर्नाटक से लोकसभा चुनाव लड़ने के दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने ट्वीट किया, ‘कर्नाटक ने हमेशा कांग्रेस नेताओं का समर्थन किया और उनका उत्साह बढ़ाया। यह बात इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के मामले में साबित हो चुकी है। हम चाहते हैं कि देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी कर्नाटक से चुनाव लड़ें और विकास से नए प्रतिमान स्थापित करें।’
गौरतलब है कि इंदिरा ने 1978 में कर्नाटक की चिकमंगलूर सीट से लोकसभा उपचुनाव जीतकर जीता था। वहीं सोनिया ने 1999 में कर्नाटक की ही बेल्लारी सीट से बीजेपी की सुषमा स्वराज को हराया था।कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में ही राहुल गांधी का अमेठी से टिकट फाइनल कर दिया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे अशोक चव्हाण ने राहुल के लिए नांदेड़ सीट छोड़ने की इच्छा जताई थी। वहीं हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने कमल नाथ की छिंदवाड़ा सीट भी खाली है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)