Lok Sabha Election 2019 की जंग में अब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर हमले तेज हो गए हैं। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ कहा था, अब शिरोमणि अकाली दल के मनजिंदर सिंह सिरसा और बीजेपी के तेजिंदर पाल बग्गा ने भी बयान दिए हैं। उन्होंने राजीव गांधी को सबसे बड़ा ‘मॉब लिंचर’ कह डाला। दोनों नेताओं ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए ये नए बयान दिए हैं।
बग्गा ने लगवा दिए पोस्टरः कांग्रेस के खिलाफ लगातार बयान देने के लिए चर्चित बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी राजीव गांधी को लेकर यही बात कही। उन्होंने बाकायदा पोस्टर लगवा दिए। अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने जो पोस्टर शेयर किया उस पर दिवंगत राजीव गांधी की फोटो लगी है। फोटो के साथ लिखा है ‘राजीव गांधी, द फादर ऑफ मॉब लिंचिंग’।
National Hindi News, 6 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
Rajiv Gandhi this is for you pic.twitter.com/BdNrk7Co9h
— Tajinder Bagga (Modi Ka Parivar) (@TajinderBagga) May 5, 2019
देशभर की लोकसभा सीटों की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
अकाली नेता का बयानः सिरसा ने कहा, ‘गांधी दुनिया के एकमात्र प्रधानमंत्री थे जिन्होंने समुदाय विशेष के खिलाफ मॉब लिंचिंग की योजना बनाई थी। उन्होंने न केवल सिखों के खिलाफ नरसंहार के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया बल्कि इसे अंजाम देने वालों की रक्षा करते हुए उन्हें इनाम भी दिया।’ इसके साथ ही सिरसा ने राजीव को भ्रष्टाचारी कहने के पीएम मोदी के बयान का समर्थन भी किया।
Lok Sabha Election 2019 Phase 5 Voting LIVE UPDATES
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में की गई चुनावी सभा में नाम लिए बिना कहा, ‘आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था। लेकिन उनका जीवनकाल भ्रष्टाचारी नंबर 1 के रूप में समाप्त हुआ। ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।’