कोरोना वायरस महामारी के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के बीच नागालैंड सरकार ने 15 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज साफ कर दिया कि फिलहाल राज्य में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। सीएम ने कहा कि पंजाब की स्थिति अन्य राज्यों से बहुत बेहतर है। ऐसे में लॉकडाउन करने का कोई मतलब नहीं है।

वहीं महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार एक अहम फैसला लिया। प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाया जाएगा। मामले में रविवार को प्रदेश के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि लॉकडाउन एकदम से खत्म नहीं किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। उन्‍होंने कहा कि बहुत जरूरी हो तो तभी लोग घरों से बाहर निकलें।

बता दें कि भारत में अनलॉक-1 लागू होने के बाद से ही कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। तमिलनाडु में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के चलते प्रदेश सरकार ने लॉकाडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं। हालांकि अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इधर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की सरकार ने लॉकडाउन 15 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में अब लॉकडाउन 15 जुलाई तक लागू रहेगा। सिंह ने यह भी घोषणा की कि अंतर-जिला बस सेवा का संचालन एक से 15 जुलाई के बीच जारी रहेगा और इस दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। हालांकि, इस दौरान अन्य किसी सार्वजनिक परिवहन के संचालन की अनुमति नहीं रहेगी।

कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी के बीच पश्चिम बंगाल सरकार पहले ही 31 जुलाई तक लॉकाडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है। लॉकडाउन में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू भी लागू रहेगा। असम सरकार ने भी राज्यभर में शाम सात बजे से 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया। इसके अलावा आधी रात से कामरूप (महानगर) जिले में 11 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। गुवाहाटी कामरूप (महानगर) जिले में पड़ता है। असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रमुख शहर गुवाहाटी समेत पूरे कामरूप जिले में पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया।

Weather Forecast Today Live Updates

उल्लेखनीय है कि देश में लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने की तारीख एक जून तक संक्रमित लोगों की संख्या 3,38,324 थी। मगर 29 जून को ये संख्या 5,48,318 हो गई। कोविड-19 पर जानकारी देने वाले वर्ल्ड मीटर की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में संक्रमितों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। देश में कोरोना से अब तक 16,448 लोगों की मौत हो चुकी है।

Live Blog

Highlights

    19:15 (IST)29 Jun 2020
    पंजाब ने लॉकडाउन बढ़ाने से किया इंकार

    पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज साफ कर दिया कि फिलहाल राज्य में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। सीएम ने कहा कि पंजाब की स्थिति अन्य राज्यों से बहुत बेहतर है। ऐसे में लॉकडाउन करने का कोई मतलब नहीं है।

    18:18 (IST)29 Jun 2020
    मिठाई कारोबार लॉकडाउन की मार से अभी तक उबर नहीं पाए

    लॉकडाउन के कारण बाजार की अर्थव्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। जिसके कारण व्यावसायिक वर्ग में घोर निराशा के साथ ही हताशा का माहौल व्याप्त हो गया है। इसी में शामिल है मिठाई कारोबार भी जो लॉकडाउन की मार से अभी तक उबर नहीं पाए हैं । हालांकि अनलॉक-1 में मिठाई की दुकानें भी खुल गई है, लेकिन ग्राहक काफी कम पहुंच रहे हैं। परिणामस्वरूप दुकानों में पहले की तरह कारीगरों की ज्यादा जरूरत नहीं रह गई है। कारोबार से जुड़े दुकानदार, कारीगर व मिठाई परोसने वाले मजदूर बेरोजगार हो गये हैं और उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

    17:17 (IST)29 Jun 2020
    8 नए कंटेनमेंट जोन की पहचान होने के बाद गुरुग्राम में लॉकडाउन का फैसला किया

    गुरुग्राम में लॉकडाउन लागू करने का फैसला शहर में 8 नए कंटेनमेंट जोन की पहचान होने के बाद लिया गया है। इन जोन में पुलिस तैनाती के साथ सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाकर इन्हें बंद कर दिया जाएगा, केवल आपातकालीन स्थितियों के लिए लोगों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

    16:42 (IST)29 Jun 2020
    30 जून से 14 जुलाई तक पूरी तरह से प्रतिबंध

    कोरोनावायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने जिले में  दो सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। गुरुग्राम के जिला अधिकारी अमित खत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 30 जून से 14 जुलाई तक दो सप्ताह के भीतर लोगों की गतिविधि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। 

     
    16:19 (IST)29 Jun 2020
    मुंबई पुलिस ने लोगों से दो किलोमीटर के दायरे से आगे न जाने का निवेदन किया

    मुंबई पुलिस ने शहर के निवासियों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए व्यायाम करने या दुकानों और सैलूनों में जाने के लिए अपने घरों से दो किलोमीटर के दायरे से आगे न जाने का निवेदन किया है।

    15:43 (IST)29 Jun 2020
    झारखंड में भी बढ़ाया गया लॉकडाउन

    कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने एक आदेश जारी कर लॉकडाउन 31 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दिया है। सरकार ने कहा कि अब तक लॉकडाउन में छूट की जो घोषणाएं समय-समय पर की गई हैं, वह लागू रहेंगी। इस दौरान न तो राज्य में बसें चलेंगी, न सैलून खुलेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर जमावड़े पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी।

    15:17 (IST)29 Jun 2020
    गुवाहाटी में आज पूर्ण लॉकडाउन

    गुवाहाटी में आज पूर्ण लॉकडाउन के चलते बाज़ार बंद और सड़कें खाली दिखीं सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी। आमिर हुसैन ट्रैफिक इंचार्ज, "लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।"

    14:35 (IST)29 Jun 2020
    तमिलनाडु में मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी का गठन

    तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में अगले एक्शन से पहले एक मेडिकल एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत 6 जिलों में कल यानी 30 जून को लॉकडाउन खत्म हो रहा है।

    13:56 (IST)29 Jun 2020
    लॉकडाउन में लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर 46 महंगे वाहन जब्त

    मरीन ड्राइव पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान पिछले दो महीनों में लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर 46 लग्जरी वाहनों को जब्त किया और इस संबंध में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इन वाहनों में 33 कारें और 13 मोटरसाइकिलें शामिल हैं। ये वाहन दक्षिण मुंबई में कफ परेड और शहर के अन्य पश्चिमी उपनगरों में रहने वाले कुछ कारोबारियों, नेताओं और संपन्न परिवारों के हैं। अधिकारी ने बताया कि मरीन ड्राइव पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए 21 मामले दर्ज किए और 47 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस थाने से जमानत मिल गई लेकिन उन्हें अपने वाहनों को छुड़ाने के लिए अदालत जाना होगा। मरीन ड्राइव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मृत्युंजय हीरेमथ ने कहा, ‘‘हमने इन वाहनों को जब्त कर लिया क्योंकि चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे।’’

    13:01 (IST)29 Jun 2020
    गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति, अंतिम फैसला आज

    हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने के लिए लगे लॉकडाउन के तीन महीने बाद एक जुलाई से गुरुग्राम और फरीदाबाद में शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दे दी है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कहा कि वह कुछ प्रतिबंधों के साथ मॉल को फिर से खोलने पर राज्य सरकार के फैसले को लागू करेगा, जबकि फरीदाबाद प्रशासन आज एक बैठक में इस मामले पर अंतिम फैसला लेगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुग्राम और फरीदाबाद के जिला प्रशासनों को मॉल फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। हरियाणा सरकार पहले गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर, राज्य भर में सात जून से मॉल को फिर से खोलने की अनुमति दे चुकी है। इन दोनों जिलों में कोविड-19 के मामले अधिक हैं।

    12:29 (IST)29 Jun 2020
    उत्तराखंड में शुरू हुई चारधाम यात्रा

    कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी SOPs के बाद उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड निवासियों के लिए 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू कर रही है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के CEO ने बताया कि कंटेनमेंट ज़ोन्स, क्वारंटाइन सेंटर्स और अन्य राज्यों के लोगों को यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।

    11:49 (IST)29 Jun 2020
    उत्तराखंड में शुरू हुई चारधाम यात्रा

    कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी SOPs के बाद उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड निवासियों के लिए 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू कर रही है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के CEO ने बताया कि कंटेनमेंट ज़ोन्स, क्वारंटाइन सेंटर्स और अन्य राज्यों के लोगों को यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।

    11:36 (IST)29 Jun 2020
    राजस्थान में लॉकडाउन से छूट

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के कारण बंद किए गए ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे धार्मिक एवं उपासना स्थलों जहां श्रद्धालु सीमित संख्या में आते हैं उन्हें एक जुलाई से खोले जाने की छूट दी है। इन धर्मस्थलों पर सामाजिक दूरी सहित कोरोना वायरस से बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों से राजस्थान आने वाले व्यक्तियों के लिए 14 दिन के गृह पृथकवार की अनिवार्यता को हटाने के निर्देश भी दिए हैं। गहलोत ने रविवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बंद हुए धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित की गई समितियों के सुझावों के आधार पर शहरों में सभी और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धार्मिक स्थलों को फिलहाल नहीं खोला जाए। उन्होंने कहा कि जीवन की सुरक्षा राज्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। इसलिए जनहित में अभी ऐसा किया जाना आवश्यक है।

    11:12 (IST)29 Jun 2020
    भारत में 19 से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि

    भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,459 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,48,318 हो गए हैं। वहीं 380 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 16,475 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में एक जून के बाद 3,57,783 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय द्वारा अद्यतन आकंड़ों के अनुसार अभी 2,10,120 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 3,21,722 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर चला गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार अभी तक 58.67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

    10:19 (IST)29 Jun 2020
    लॉकडाउन का परिधान उद्योग पर होगा व्यापक असर: संगठन चेन्नई

    कारोबारी संगठन अपैरल एंड हैंडलूम एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने रविवार को कहा कि चालू लॉकडाउन ने सितंबर तक आपूर्ति की जाने वाले सामनों पर व्यापक असर डाला है। संगठन राज्य में लगभग 400 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) का प्रतिनिधित्व का दावा करता है। एसोसिएशन के मानद सचिव निशांत जैन ने कहा कि चेन्नई और पड़ोसी जिलों में 12 दिनों के लॉकडाउन के कारण कार्यबल काफी हद तक प्रभावित हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि 30 जून को समाप्त होने वाले लॉकडाउन को और न बढ़ाया जाये क्योंकि व्यापारी अपने उपभोक्ताओं को सेवा मुहैया करा पाने में असमर्थ हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि परिधान और हथकरघा निर्यात कंपनियां लगभग 1.50 लाख श्रमिकों को रोजगार देती हैं, जिनमें 90 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। चल रहे लॉकडाउन के कारण उनके पास आजीविका का कोई अन्य स्रोत नहीं है।

    09:59 (IST)29 Jun 2020
    अब अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान देना होगा: मोदी

    देश में ‘‘अनलॉक’’ चरण शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब कोरोना वायरस को परास्त करने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा आपदा को सफलता में परिर्वितत किया है और यह वर्ष भी अलग नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को लॉकडाउन के समय की तुलना में ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। प्रधानमंत्री ने अपने मासिक ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में चेताया, ‘‘हमेशा याद रखिए, अगर आपने मास्क नहीं पहना, छह फुट सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया या अन्य एहतियात नहीं बरते तो खुद के अलावा आप दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं, खासकर घर के बुजुर्गों और बच्चों को।’’ प्रधानमंत्री की बातों का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी, क्योंकि संकट अभी टला नहीं है। ठाकरे ने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है, जिसे ‘मिशन बिगिन अगेन’ नाम दिया गया है।