CBI Summons Manish Sisodia News: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को सीबीआई ने सरकार की नई शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं सुबह मनीष सिसोदिया जब पूछताछ के लिए घर से निकले तो उन्होंने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया। उसके बाद वह राजघाट के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया। बता दें कि इस दौरान मनीष सिसोदिया के घर के बाहर धारा 144 लगा दी गई।
बता दें कि मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने लगभग 9 घंटे की पूछताछ की। पूछताछ के बाद जब मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर से बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सारा केस फर्जी है, यह सारा खेल ऑपरेशन लोटस को कामयाब बनाने के लिए हो रहा है।
आइये जानते हैं इस घटनाक्रम से जुड़े 10 बड़े प्वाइंट्स
- पूछताछ से पहले सिसोदिया ने कहा, “वे (बीजेपी) मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी मामला बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहे हैं। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह हार रहे हैं। उनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।”
- सीबीआई ने सिसोदिया को सुबह 11 बजे समन किया था। सिसोदिया के घर से निकलते ही पार्टी समर्थक उनकी कार के आसपास जमा हो गए। इस दौरान सिसोदिया को तिरंगा लहराते हुए देखा गया, जबकि उनके समर्थकों ने भगत सिंह और अंबेडकर का पोस्टर लिए हुए थे।
- सीबीआई हेडक्वार्टर जाने से पहले सिसोदिया ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को नमन किया। वहीं घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया।
- सिसोदिया ने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले कहा, “मैंने गांधी समाधि का दौरा किया और बाबू से आशीर्वाद लिया। बापू को भी गिरफ्तार कर लिया गया था और अच्छा करने से रोका गया। उन्होंने (सीबीआई) मेरे घर, बैंक लॉकर पर छापा मारा और हर कोने की तलाशी ली और मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।”
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं। पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। गुजरात का हर व्यक्ति आज ‘आप’ का प्रचार कर रहा है।”
- वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि पूरे नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू किया गया। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी थी। पुलिस ने सिसोदिया के घर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी, ताकि कोई हंगामा न हो।
- वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुआ कहा, “जब राहुल गांधी को भ्रष्टाचार के मामले में बुलाया गया था, तब ठीक इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी नौटंकी करने में लगी थी, प्रदर्शन करने में लगी थी। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है। पहले तो भ्रष्टाचार कीजिए, दलाली करिए और जब आपसे सवाल पूछा जाए तो आप जश्न मनाईए।”
- संबित पात्रा ने कहा, “मनीष सिसोदिया जी मैं ये पूछना चाहता हूं कि आप वही पार्टी हैं जिसने अन्ना हजारे जी को लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था। पूरे भारत वर्ष में आपने प्रतिज्ञा ली थी कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे। आम आदमी कितनी बड़ी नौटंकी पार्टी है कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थें, आज वही सबसे कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है।”
- बता दें कि अगस्त महीने में सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था। उस दौरान सीबीआई की छापेमारी को लेकर सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी के लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं।
- कुछ दिन पहले ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने मनी लॉनड्रिंग का मामला दर्ज किया है और कई जगह छापेमारी कर चुकी है।