LG vs CM Kejriwal: दिल्ली की आप सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप विधायकों के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी। जिसके बाद उनके ट्वीट पर आप के कई नेताओं ने एलजी विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा।

दरअसल, एलजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर जारी कर दिल्ली सरकार को जमकर खोटी सुनाई गई है। एलजी विनय कुमार सक्सेना ने एक बयान में कहा, “मैंने उनसे अच्छे शासन, करप्शन को लेकर जीरो टोलरेंस और दिल्ली के लोगों को बेहतर सेवा देने की बात की। लेकिन दुर्भाग्यवश मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हताश होकर मामले को भटकाने और झूठे आरोपों का सहारा लिया। “

मेरे परिवार पर निजी हमले किए जाएंगे: उपराज्यपाल ने आगे लिखा, “मुझे आश्चर्य नहीं होगा, अगर आने वाले दिनों में मुझ पर और मेरे परिवार पर निजी हमले किए जाएंगे और आधारहीन आरोप लगाए जाएंगे। उन्हें पता होना चाहिए कि मैं किसी भी परिस्थिति में अपने संवैधानिक कर्तव्यों से विचलित नहीं होऊंगा। दिल्ली के लोगों के जीवन में सुधार के लिए मेरी प्रतिबद्धता अटल है।”

जिसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, “मैंने कुछ गलत नहीं किया था इसलिए मुझे डर नहीं लगा। मेरी पूरी जांच हुई और कुछ नहीं मिला। पूरे देश के सामने मेरी ईमानदारी दोबारा साबित हो गई। आप जांच से इतना क्यों डर रहे हैं? लगता है मामला कुछ ज्यादा ही गड़बड़ है।”

संजय सिंह ने एलजी के ट्वीट को किया रिट्वीट: वहीं, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एलजी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, “सीएम केजरीवाल के खिलाफ इतने सारे ट्वीट? आप इतने ज्यादा डरे हुए हैं? आपके भ्रष्टाचार के खिलाफ भी तो जीरो टॉलरेंस होनी चाहिए? KVIC कार्यकाल के दौरान के आपके कई मामले लोग बता रहे हैं। क्या आपने अपनी बेटी को बिना टेंडर ठेका दिया था? क्या मोदी जी को इसके बारे में पता है?”

गौरतलब है कि आप विधायक दुर्गेश पाठक ने विधानसभा में विनय सक्सेना पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 2016 में नोटबंदी के दौरान पुराने नोटों को बदलने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। आप ने 1,400 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाकर सक्सेना के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है।