बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही महिलाओं से संवाद करने के लिए यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव ने नीतीश की यात्रा पर सवाल उठाए हैं। लालू प्रसाद ने जहां नीतीश कुमार पर तंज कसा है, वहीं तेजस्वी यादव ने इसे फिजूलखर्ची बताया है।

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। लालू यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान नीतीश की यात्रा पर कहा, “बढ़िया है नीतीश कुमार जा रहे हैं, वो तो नैन सेंकने जा रहे हैं।”

लालू यादव मानसिक रूप से बीमार हैं- बीजेपी

आरजेडी प्रमुख लालू यादव की सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर की गई टिप्पणी पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू प्रसाद का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार की महिलाओं के साथ बातचीत करने जा रहे हैं और जिस तरह के शब्द लालू प्रसाद ने इस्तेमाल किए हैं, हम जानते थे कि वह शारीरिक रूप से बीमार हैं लेकिन अब हम कह सकते हैं कि वह मानसिक रूप से भी बीमार हैं। उनका इलाज करने की जरूरत है।”

लालू ने दिया कांग्रेस को झटका, INDIA ब्लॉक की कमान के लिए ममता का किया समर्थन, बोले-कांग्रेस के विरोध से कुछ नहीं होता

नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा

यह यात्रा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं से बातचीत करेंगे। वे जानना चाहेंगे कि सरकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं की क्या राय है। साथ ही आने वाले चुनावों में महिला मतदाताओं का रुझान क्या है, यह भी समझने की कोशिश करेंगे। नीतीश इस यात्रा के जरिए महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। इस दौरान वह खुद जाकर महिलाओं की समस्याएं और सुझाव सुनेंगे। इस यात्रा के जरिए सीएम महिला मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर सकते हैं। महिलाओं की भागीदारी और सशक्तिकरण के मुद्दे पर भी इस दौरान चर्चा हो सकती है।

नीतीश की यात्रा पर विपक्ष हमलावर

नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर विपक्ष उन पर हमलावर है। तेजस्वी यादव का कहना है कि सरकार जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल कर रही है। उनका आरोप है कि बिहार के खजाने का पैसा राजनीतिक यात्राओं पर बर्बाद किया जा रहा है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग