पिता लालू यादव से मिलने के बाद लगता है तेजप्रताप यादव की शिकायतें दूर हो गई हैं। पिता से मुलाकात के बाद तेजप्रताप दिल्ली के मॉल में घूमते और मस्ती करते देखे गए हैं।
बिहार की राजनीति के केंद्रों में से एक लालू परिवार में कुछ दिन पहले तक सबकुछ ठीक नहीं था। तेज प्रताप यादव के विद्रोही तेवर ने परिवार और पार्टी दोनों को परेशान कर रखा था। सोशल मीडिया के साथ-साथ ये लड़ाई अब खुलेआम सबके सामने आ रही थी। बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखे तेजप्रताप, लालू को लगातार असहज करते दिख रहे थे।
इस बार ये लड़ाई जब चरम पर पहुंच गई, तब लालू ने तेजप्रताप को दिल्ली बुला लिया। दिल्ली निकलने से पहले तेजप्रताप ने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर आरोप लगा दिया कि वो उनकी हत्या करवाना चाह रहे हैं। इसलिए उनके सुरक्षा गार्ड्स को भगा दिया, उन्हें दिल्ली नहीं जाने की हिदायत दी।
तेजप्रताप के आरोपों के बीच तेजस्वी दिल्ली पहुंचे और पिता से मुलाकात की। उसी दिन देर रात तेजप्रताप भी दिल्ली पहुंच गए। दरअसल लालू की छ: बेटियां दिल्ली-एनसीआर में रहती हैं, और रक्षाबंधन के मौके पर दोनों भाई दिल्ली पहुंचे थे। जहां विद्रोही रूख अपना चुके तेजप्रताप अपने पिता और बहनों से मिले।
पिता के साथ मुलाकात के बाद तेजप्रताप का विद्रोही स्वर कुछ दबा-दबा सा दिखा। लालू से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर भी तेजप्रताप मिलाप की बातें करते दिखाई दिए।
इसके बाद आज जब तेजप्रताप दिखे तो एक नए ही अंदाज में सबके सामने आए। विद्रोही तेवर वाले तेजप्रताप आज दिल्ली के मॉल में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते देखे गए। जींस और टीशर्ट पहने तेजप्रताप की मस्ती वाली तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।