राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘एनआरआई’ बताये जाने से नाराज लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान ने आज कहा कि लालू अब ‘एक्सपायरी तारीख के बाद की दवा’ हो चुके हैं।
लालू की टिप्पणी पर पूछे गये सवालों के जवाब में पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक्सपायरी दवा हैं लालू।’’
पासवान मोदी सरकार में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री हैं।
पासवान के बेटे सांसद चिराग पासवान से जब लालू के बयान के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब था, ‘‘लालू जी बीमार हैं, उन्हें आराम करना चाहिए।’’
उल्लेखनीय है कि लालू ने कहा है कि मोदी अब देश के प्रधानमंत्री नहीं रह गये हैं। वह एनआरआई (अनिवासी भारतीय) हैं।