Lalu Prasad Health Update: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) अभी सिंगापुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत अभी भी नासाज बनी हुई है। वहीं लालू यादव को किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्वीट कर बताया है कि वो अस्पताल से बाहर आ गईं हैं। लेकिन उनके पिता की हालत अभी भी नासाज बनी हुई है और उन्हें लोगों की दुआओं की जरुरत है।
रोहिणी आचार्य ने लोगों से दुआ करने को कहा
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बताया कि वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई। मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में है और उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई हैं। बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए कि पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच,आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें।”
5 दिसंबर को हुआ था ऑपरेशन
बता दें कि लालू प्रसाद यादव का पांच दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन हुआ था, जो सफल रहा। लालू के ऑपरेशन पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर बताया था कि उनके पिता की और डोनर रोहिणी आचार्य दोनों स्वस्थ हैं। लालू यादव काफी समय से बीमार चल रहे हैं।
बीजेपी नेताओं ने भी रोहिणी आचार्य की तारीफ की
जब रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू को किडनी दी, तब देश के बड़े नेताओं ने भी उनके इस कदम की सराहना की, चाहे वह किसी भी दल के क्यों हो। बीजेपी के कई नेताओं ने रोहिणी आचार्य की तारीफ करते हुए ट्वीट किया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने रोहिणी आचार्य की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि “बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी”। गर्व है आप पर, आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी, लेकिन आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है है। मेरी नानी हमेशा कहती थी कि बेटा से बेटी भली, जो कुलवंती हो।