राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। बुधवार (9 मई) को मेंहदी की रस्म संपन्न हुई। लालू परिवार की बहू बनने वाली ऐश्वर्या ने तेज प्रताप के नाम की मेंहदी अपने हाथों में लगाई। 12 मई को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मेंहदी की रस्म के दौरान आयोजित संगीत कार्यक्रम में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के छोटे भाई और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत पूरा लालू परिवार बॉलीवुड फिल्मों के गानों पर काला चश्मा पहनकर जमकर डांस किया। इस दौरान अन्य लोगों के साथ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। मालूम हो कि लालू यादव के बड़े बेटे की शादी राजद के ही नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हो रही है। लालू यादव को बेटे की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन की पैरोल मिल गई है। बता दें कि लालू यादव अपने बेटे तेजप्रताप की सगाई में शामिल नहीं हो सके थे। चारा घोटाला से जुड़े मामलों में दोषी करार देने के बाद से लालू रांची स्थित जेल में बंद हैं। स्वास्थ्य खराब होने के चलते बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली स्थित एम्स लाया गया था। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए डिस्चार्ज कर दिया था।

तेज प्रताप की शादी का कार्यक्रम: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की शादी पूरे रस्मो-रिवाज के साथ हो रही है। इस सिलसिले में शुक्रवार (11 मई) को लालू यादव के आवास पर मटकोर एवं हल्दी-कलश का आयोजन होगा। शनिवार (12 मई) शाम 7 बजे तेज प्रताप यादव की बारात लालू आवास से पटना एयरपोर्ट के नजदीक स्थित वेटनरी कॉलेज के खेल मैदान के लिए निकलेगी। बारात के पहुंचने के बाद जयमाल और प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। तेज और ऐश्वर्या की शादी चंद्रिका राय के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड में होगा। बारिश की संभावना को देखते हुए मेहमानों के लिए मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं, ताकि बारिश होने की स्थिति में मेहमानों को परेशानी न हो। मुख्य पंडाल के अगल-बगल में दो और पंडाल बनाए जा रहे हैं। इन पंडालों में खानपान की व्यवस्था होगी।